नपा मे भ्रष्टाचार के विरोध मे आज होने वाला प्रदर्शन स्थगित
कलेक्टर के आश्वासन बाद कांग्रेस संगठन ने लिया फैसला
खैरागढ़। नगर पालिका में लगातार जारी भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रशासन के खिलाफ 13 दिसंबर को तय विशाल धरना प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम टल गया है। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने बताया कि शासकीय राशि का फर्जी तरीके से आहरण, स्वछता श्रृंगार मे लाखों रुपया का बंदरबांट, स्टेशनरी सामान क्रय में फर्जी कोटेशन और बिना जीएसटी बिल के भुगतान, प्रतिमा अनवरण कार्यक्रम मे घोटाला, नल जल योजना में बिना टेक्स देय 57 लाख का आहरण, बोर पंप मरम्मत व डीजल खपत के नाम से नियमो को दरकिनार कर लाखो रूपयो का भुगतान किया गया है जिसके चलते विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, नपा नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान के नेतृत्व में विशाल धरना और पुतला दहन कार्यक्रम तय किया गया था लेकिन कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा से आवश्यक चर्चा उपरांत जांच पश्चात उचित कारवाई के आश्वासन व शिकायत को नगरीय प्रशासन भेजने की सहमति पर प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।