एक ही दिन में गटक गए 60 लाख की शराब
खैरागढ़– होली पर कलेक्टर ने शुष्क दिवस घोषित कर दिया था। इसके चलते जिला मुख्यालय खैरागढ़ में शराब दुकाने बंद रहीं। मदिरा प्रेमियों को इसकी भनक पड़ते ही होली के एक दिन पूर्व ही शराब दुकानों में भारी भीड़ रही। सामान्यतः विदेशी-देशी शराब दुकानों की बिक्री जहां 17-18 लाख अधिकतम रहती है वहीं 24 मार्च को ही 1 दिन में मदिरा प्रेमियों ने 60 लाख रुपए की शराब गटक ली। शराब दुकानें 25 मार्च को बंद रही, इधर होली के 3- 4 दिन पूर्व से ही शराब दुकानों में भीड़ प्रारंभ हो गई। जिला मुख्यालय में दोपहर बाद से ही दुकानों में भीड़ शुरू हो गई जो की भीड़ रात तक चलती रही, यह स्तिथि लगभग पूरा सप्ताह भर रहने ही संभावना है, बताया गया है की अभी रोजाना लाखों रूपए के शराब जिला मुख्यालय में बिक रही है होली को देखते हुए शराब दुकानों में सेल्स मेन भी बढ़ाये गए ताकि लोगों को दुकान सें खाली हाथ ना लौटना पड़े।
जिले में बड़ी मात्रा में बेची गई अवैध शराब
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ एक ही दिन 24 मार्च को करीब 28 लाख की देशी मदिरा व 30 लाख रुपये अंग्रेजी मदिरा का विक्रय किया गया। जिसमें गत वर्ष देशी मदिरा 1264960 रूपए व विदेशी मदिरा 600770 रुपए जो कि वर्तमान वर्ष की औसत तुलना में अधिक थी।जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोचिये, अपनी अपनी जुगाड़ से अंग्रेजी शराब का जुगाड़ कर शराब की बिक्री करते रहे, शराब दुकान में किसी प्रकार का हुड़दंग ना हो इसके लिए पुलिस ने बल लगाया था।