[the_ad id="217"]

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ आबकारी दरोगा ने की बदसलूकी

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ आबकारी दरोगा ने की बदसलूकी 

खैरागढ़। खैरागढ़ जिला थाना क्षेत्र के धरमपूरा पेट्रोल पंप के बगल में चखना सेंटर में दिनांक 22 दिसंबर को शाम को साढ़े पांच बजे खैरागढ़ आबकारी अधिकारी विजेंदर कुमार द्वारा छापामार कर कार्यवाही किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही जिले के एक मीडियाकर्मी गोपी वर्मा के द्वारा खबर कवरेज करने घटना स्थल पहुंचा गया है। चखना सेंटर में आबकारी विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही का खबर कबरेज करने पहुंचे पत्रकार के साथ आबकारी अधिकारी विजेंदर कुमार ने सबसे पहले पत्रकार गोपी वर्मा का मोबाइल छीनकर अश्लील गाली दिया , मीडिया कर्मी के द्वारा जब आबकारी अधिकारी को बताया गया कि मैं पत्रकार हूँ करके उसके बाद भी आबकारी दरोगा ने कहा कि पत्रकार हो तो मेरा क्या उखाड़ लोगे , यह कहते हुए मीडिया कर्मी के मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया।

उक्त घटना की शिकायत पीड़ित पत्रकार गोपी वर्मा ने केसीजी जिला कलेक्टर सहित आबकारी आयुक्त , तथा केसीजी जिला पत्रकार संघ को लिखित में शिकायत पत्र दीया है।

जिला केसीजी प्रेस क्लब के सचिव नितिन भांडेकर ने कहा कि चौथे स्तम्भ व समाज को सच का आईना दिखाने वाले पत्रकारों के बस यही दिन देखने के लिए बच गये है । यदि उक्त घटना पर दोषी अधिकरी पर कार्यवाही नहीं किया गया तो जिला प्रेस क्लब उग्र आंदोलन करेगा।

वहीं पीड़ित पत्रकार ने इस मामला को गम्भीरता से लेकर छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल , केसेजी जिला कलेक्टर, छत्तीसगढ़ आबकारी आयुक्त , उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा , को फोन करके अपनी पुरी बात बताया अब देखना यह है की पत्रकारों के प्रति हमेशा खड़े रहने वाले भाजपा सरकार एवं इनके अधिकारी इस मामले को लेकर कितना गम्भीरता से ले रहे हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET