कु.सरिता वर्मा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन पांडादाह हाई स्कूल के प्रांगण मे रखा गया है।
पांडादाह- कल दिनांक 24 8 2013 दिन गुरुवार को रक्तदान शिविर पांडादाह हाई स्कूल के प्रांगण में विशाल कु.सरिता वर्मा रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है समय 11:00 से 5:00 बजे तक जिस किसी को रक्तदान करना हो तो शिविर में आकर रक्तदान कर सकते हैं सभी रक्त वीरों को सादर निवेदन है कि आप हाई स्कूल के प्रांगण में आकर अपने अपना रक्तदान करें और मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक बने।