राजनांदगाव के तर्ज मे होगा गणेश विसर्जन झांकी: मनराखन देवांगन
खैरागढ़: शहर के 20 वार्ड से लगभग 100 युवक मनराखन देवांगन के अगुवाई मे कलेक्ट्रेट पहुंचे. राजनांदगाव के तर्ज पर नवीन जिला केसीजी मे गणेश विसर्जन झांकी, जुलुस का परमिसन लेने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. कलेक्टर ने युवाओ और मनराखन देवांगन की इस नये पहल के लिए युवाओ को बधाई देते हुए झांकी और जुलुस की तुरंत ही परमिसन दिये. पुरे शहर मे एक साथ एक ही दिन झांकी और विसर्जन रात्रि मे राजनांदगाव के तर्ज मे निकाला जायेगा. लोगो को कई दिनों तक बजने वाले डीजे की आवाज से मुक्ति मिलेगी. व्यापारी को व्यापार मे भी लाभ होगा आस पास जो ग्रामीण राजनांदगाव, रायपुर, डोंगरगढ़ झांकी देखने जाते थे उन्हें अब वहाँ जाने की जरुरत नहीं पड़ेगा.
खैरागढ़ में इस बार गणेश विसर्जन को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है. समितियों ने इस बार विशेष थीम पर झांकियां तैयार कर रही है. जो शहर के अलग-अलग हिस्सों से होकर गुजरेगी.
बस स्टैंड,दाऊचौरा देवांगन पारा,तुरकारी,पारा,इतवारी,बाजार,किल्लापारा,धरमपुरा,बरेठपारा,ठाकुरपारा,जमातपारा, गंजीपारा, टिकरापारा, अलग-अलग थीम पर गणेश समितियां झांकियां तैयार कर रहीं हैं. जिसमें कृष्ण लीला, गणेश जन्म उत्सव, भोले शंकर की बारात सहित अलग-अलग थीम पर झांकियां तैयार की जा रही है. 29 सितम्बर को शाम से ही झांकियां शहर के प्रमुख मार्गों में नजर आएंगी. बता दें कि पूरे प्रदेश में खैरागढ़ की गणेश विसर्जन झांकी एक अलग ही पहचान बनाने की कोशिश रहेगा.
गणेश उत्सव समिति के लोग उपस्थित रहे सुमित जैन,वासु सारथी, शिवम ताम्रकार, महेश पटेल, राजा, सनी, अखिलेश पटेल, सानू, गौरव रजक, रवि यादव, सन्नी यादव, सागर रजक, गौरव पटेल,गोलू पटेल,प्रथम सारथी,देवा राजपूत,सोनू, देव,राज सरद ढीमर
विक्की संदीप, चितरंजन यदु एवं अन्य युवा उपस्थित रहे।