स्व. राजा देवव्रत सिंह के जन्मदिवस पर राजा साहब के समस्त समर्थक जो उनके एवं उनके परिवार के साथ आज भी सुख:दुख में पग पग पर कदम से कदम मिलाकर साथ चल रहे हैं । आप सभी आमंत्रित हैं। आप सभी समर्थकों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम:―
▪️दिनाँक ― 3 जून 2022 स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह का जन्मदिवस
(1) सुबह समय 8 बजे दाऊ चौरा स्थित शीतला मंदिर में हवन पूजन ।
(2) सुबह समय 9 बजे सरकारी अस्पताल में फल वितरण।
(3) सुबह समय 11 बजे रानी रश्मि देवी कॉलेज खैरागढ़ में वाटर कूलर दान , रानी साहिबा द्वारा।
(4) सुबह 11:30 पूजन श्रद्धांजलि एवं भंडारा प्रसादी वितरण। अबेंडकर चौक।
(5) संध्या समय 6 बजे , शिव मंदिर में हनुमान चालीसा , सुंदरकांड एवं रामायण पाठ तथा प्रसादी वितरण