[the_ad id="217"]

खैरागढ़। गोकुल नगर के पुराना टिकरापारा में इस वर्ष पुल निर्माण शुरू नहीं हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को नोटा में वोट देने की अपील की जाएगी। राजू यदु

 

टिकरापारा में नहीं बना पुल तो विधानसभा चुनाव में देंगे नोटा को वोट- राजू यदु

खैरागढ़। गोकुल नगर के पुराना टिकरापारा में इस वर्ष पुल निर्माण शुरू नहीं हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को नोटा में वोट देने की अपील की जाएगी। यह एक तरह का चुनाव बहिष्कार ही होगा, लेकिन संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए नोटा में वोट डालने के लिए आम जनता को प्रेरित किया जाएगा।

टिकरापारा पुल निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक राजू यदु ने जारी बयान में कहा कि हम लंबे समय से पुराना टिकरापारा में पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद अभी तक पुल निर्माण को लेकर शासन-प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। पहले भाजपा और अब कांग्रेस बीते दो वर्ष से पुल निर्माण का प्रस्ताव बजट में शामिल किए जाने का आश्वासन दे रहे हैं। लेकिन प्रशासकीय, तकनीकी, वित्तीय स्वीकृति जैसे प्रशासनिक औपचारिकताएं अब तक पूरी नहीं हो पाई है।

राजू यदु ने बताया कि पुराना टिकरापारा पुल जर्जर हो चुका है। यातायात के दबाव को देखते हुए अब यह पुल संकरा और खतरनाक हो चुका है। साल भर पहले यहां एक ट्रक पलट गया था। टिकरापारा और ग्रामीण क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक लोग इस पुल से गिरकर घायल हो चुके हैं। इसमें ग्राम अकरजन का एक युवक विकलांग तक हो चुका है। इस पुल के निर्माण से केवल टिकरापारा ही नहीं बल्कि ग्राम अकरजन, कुसियारी, सुतिया, सिंगारघाट, आमदनी, देवरी गांव तक के लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

सोशल वार और जनसंपर्क के जरिए लोगों को किया जाएगा प्रेरित
पुल निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक राजू यदु ने कहा कि इस वर्ष पुल निर्माण की शुरूआत नहीं हुई तो आगामी विधानसभा चुनाव में हम किसी भी राजनीतिक दल को वोट देने की बजाय नोटा को वोट देकर अपना विरोध प्रकट करेंगे। इसके लिए जल्द ही वार्ड व प्रभावित गांवों में लोगों को नोटा का महत्व व उसके इस्तेमाल के तरीके बताने सोशल वार कैंपेनिंग करेंगे। वहीं जनसंपर्क, रैली, नुक्कड़ कर लोगों को नोटा के अधिकार के इस्तेमाल के जनता को प्रेरित करेंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET