नवगठित जिला केसीजी के खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के सबसे बड़े वार्ड नम्बर 4 राजफैमिली के पार्षद सुमित टांडिया द्वारा अपने एक वर्ष के कार्यकाल में करवाये गए निर्माण कार्य ।
(1) पार्षद निधि से कुर्शी – लगभग 3 लाख
(2) वाटर कूलर – अंबेडकर चौक के पास , 1.50 लाख
(3) सी.सी. सड़क निर्माण कार्य – 19.90 लाख अस्पताल चौक से लालपुर नदी तक
(4) सी.सी. सड़क निर्माण – 4 लाख , राधा कृष्ण मंदिर से मनोज यादव के घर तक।
(5) विधुत सुविधा – स्ट्रीट लाइट
(6) सी.सी. सड़क निर्माण- बीबीसी के घर से पुराना थाने के पीछे तक सीसी सड़क।
(7) सी.सी. सड़क निर्माण- हमर खैरागढ़ बोर्ड से शिशु मंदिर स्कूल तक।
(8) सी.सी. सड़क निर्माण- राजफैमिली अब्बुसिंह के घर से मोनू सिंह के घर तक।
(9) आर सी सी नाली- सूर्यदमन के घर से दुलेश्वर सिंह के घर तक नाली निर्माण।
(10) आर सी सी नाली – तारेश सिंह के घर से रुक्खड़ स्वामी तक नाली निर्माण।
(11) आर सी सी नाली – शिल्पी सिंह के घर के सामने से सुरेंद्र सिंह सोलंकी के घर तक नाली निर्माण।
(12) आर सी सी नाली – किशोर बाबा के घर से गुड्डा सिंह के घर तक नाली निर्माण।
(13) सी.सी. सड़क निर्माण- गंजी पारा में बड़े दुबेले के घर से बड पेड़ तक सी सी सड़क।
(14) गंजी पारा में बाउंड्रीवाल हेतु पार्षद सुमित टांडिया के प्रयास से विधायक निधि से 5 लाख रुपया की स्वीकृति करवाया गया ।
(15) टीन सेड निर्माण – यादव भवन में अध्यक्ष निधि से 2 लाख रुपया किचन शेड निर्माण करवाया गया पार्षद के प्रयास से।
(16) नलकूप (बोर) – गंजी पारा में रघुनाथ यादव के घर के बगल में पार्षद के प्रयास से नलकूप (बोर )पेय जल सुविधा उपलब्ध करवाया गया।
(17) नलकूप (बोर) – मिलिंद सिंह के घर के पास बोर करवाया गया।
(18) नलकूप (बोर) – फतेह मैदान में बोर करवाया गया ।
(19) पात्र हितग्राहियों को आवास – पार्षद बनने के बाद वार्ड के पात्र हितग्राहियों को आवास का लाभ दिलवाया जा चुका है।
(20) राशन कार्ड – पात्र हितग्राहियों का 119 लोगों का राशन कार्ड बनवाया गया ।
आगामी लंबित एवं प्रस्तावित पार्षद के प्रयास के कार्य –
(1) 25 लाख की प्रतिमा स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह पूर्व विधायक खैरागढ़
(2) 20 लाख (गार्डन)में
(3) 8 लाख पचरी निर्माण गंजी पारा
(4) 7 लाख , दंतेश्वरी मंदिर में बाउंड्रीवाल
(5) 30 लाख बाढ़ नियंत्रक (कटिंग वाल)
(6) 1750 मीटर बीटी सड़क –