[the_ad id="217"]

छुईखदान:: रियासत कालीन प्राचीन रानी मंदिर छुईखदान में भगवान श्री राम जी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

छुईखदान:: रियासत कालीन प्राचीन रानी मंदिर छुईखदान में भगवान श्री राम जी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

खैरागढ़ -छुईखदान– चैत्र शुक्ल नवमी तिथि पुनर्वसु नक्षत्र शुभ योग 30 मार्च 2023 गुरुवार को रियासत कालीन प्राचीन रानी मंदिर छुईखदान में भगवान श्रीराम जी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । मंदिर समिति के संरक्षक लतारानी लाल जे के वैष्णव ने जानकारी दी कि सुबह मंदिर परिसर को सजाकर भजन मंडली द्वारा रामायण में भगवान श्री राम जी के जन्मोत्सव के विशेष संदर्भ में भजन गाते हुए बाजे गाजे , शंखध्वनि , घंटा ध्वनि आतिशबाजी कर दोपहर बारह बजे धूमधाम से भक्तों द्वारा जन्मोत्सव मनाया गया । सर्वप्रथम बारह बजे आरती कर * भय प्रगट कृपाला दीन दयाल कौशिल्या हितकारी * स्तुतिगान पश्चात विभिन्न व्यंजनों पूड़ी ,गुराम , हल्वा , खीर पंजरी , पंचामृत , मिठाई , मेवा फल का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया । रामनवमी पर भगवान श्री सत्यनारायण की कथा हुई । भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा श्री राम मंदिर बाजार लाइन छुईखदान से जय स्तंभ चौक होते शहर के प्रमुख मार्गों में जय जय श्री राम उद्घोष करते नृत्य करते संपन्न हुआ । लाल जे के वैष्णव ने राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे सहस्त्रनाम ततुल्यं रामनाम वरानने मंत्रजप पाठ के महत्तम को बताया। इस अवसर पर अनिल पुजारी, योगेश महोबिया, लाल सूर्याशीष , प्रशांत श्रीवास्तव, जितेन्द्र देवांगन, दीपक ईश्वर राजेश श्रीवास, चन्द्रकला, कविता पिंकी राजपूत, आयुषी तिवारी, बिट्टी बन्नो नामदेव , सिम्मी मणीमंजरी, माधव लल्ला, श्रेया वैष्णव सहित बड़ी संख्या में भक्तजन द्वारा जय श्री सीताराम ,जय श्री राम का उद्घोष कर मंदिर परिसर गुंजित रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET