[the_ad id="217"]

Big breaking:: खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र प्रवीण का निधन क्षेत्र में शोक की लहर

Big breaking:: खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र प्रवीण का निधन क्षेत्र में शोक की लहर

 

सरस्वती संकेत समाचार खैरागढ़,:: सड़क हादसे में घायल खैरागढ़ के विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र प्रवीण वर्मा का आकस्मिक निधन सोमवार को हो गया। खैरागढ़ विधानसभा में यह खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई और लोग शोक में डूब गए ।उनका अंतिम संस्कार विधायक के गृह ग्राम देवारीघाट में शाम 4:00 बजे किया जाएगा

 

बता दें कि बीते माह धमतरी कांकेर रोड में एक सड़क दुर्घटना के चलते खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा का पुत्र बुरी तरह घायल हो गया था। जिसका उपचार रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बताया जा रहा है कि विधायक यशोदा वर्मा का पुत्र प्रवीण वर्मा अपने दोस्तो तथा ड्राइवर के साथ कार में किसी काम से जगदलपुर जा रहा था इसी दौरान एक ट्रक को ओवरटेक के दौरान ड्राइवर को सामने का मोड नहीं दिखा और कार सीधे 10फिट नीचे खाई में जा गिरी इस दौरान कार लगभग चार-पांच बार पलटी मारी जिसके कारण प्रवीण बुरी तरह घायल हो गया घटना के बाद एक निजी एंबुलेंस की सहायता से प्रवीण सहित कार में सवार उनके मित्रों को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उनका निधन हो गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET