- शैक्षणिक प्रगतिशील मंच ने जे के वैष्णव का सम्मान किया
खैरागढ़ — शैक्षणिक प्रगतिशील मंच खैरागढ़ संयोजक विप्लव साहू एवं साथियों ने इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय आडिटोरियम में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री फुले जयंती और फातिमा शेख की याद में सेमिनार का आयोजन किया। वक्तागण में शामिल खैरागढ़ कालेज से जे के वैष्णव ने विषय — शिक्षा का अर्थ सिर्फ नौकरी नही ,नये विचार , वैज्ञानिक कौशल उत्पादन कैसे — केन्द्रीत विषय पर अपने विचार रखे । साथ ही किताबों को इंसान की सबसे अच्छी दोस्त कहा । सम्मान समारोह में विप्लव साहू संयोजक ने छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव वरिष्ठ लाइब्रेरियन को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। सेमिनार में शिक्षाविद, न्यायविद , सामाजिक विशेषज्ञ मनोवैज्ञानिक आदि विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए एवं उनका सम्मान किया गया। कालेज स्टाफ ने जे के वैष्णव को सम्मानित किये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।