ख़ैरागढ़ ‘‘निजात’’ अभियान के तहत युवाओ को नशीले पदार्थ से दूर रखने पुलिस विभाग द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.निजात अभियान के तहत एस पी संतोष सिंह के निर्देशन तथा एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका पैंकरा चला रही ड्रग्स और अवैध नशे के खिलाप जागरूकता अभियान.
अभियान “निजात” के जरिये पुलिस नशे के आदी लोगों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित करती है. नशे की लत से युवाओं को दूर करने और गुमराह नौजवानों को जिंदगी के असल राह पर वापस लाने के लिए खैरागढ़ के पुलिस प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका पैंकरा ‘‘निजात’’ अभियान के जरिये शानदार कार्य कर रहे हैं।
पैंकरा की अनोखी पहल से उन नौजवानों की जिंदगी में बदालव की नई बयार आ रही है, जो कभी ड्रग्स के नशे में दिन रात डूबे रहते थे।
इस अभियान में मुख्य रूप से तीन बिंदु हैं, पहला व्यापक जन-जागरूकता, दूसरा पुलिस की सख्त कार्रवाई और तीसरा नशे के आदी लोगों की सही तरीके से काउसलिंग करवाकर उनकी समुचित पुनर्वास की व्यवस्था करना।
ख़ैरागढ़ पुलिस इसके लिए शहर में जगह-जगह बैनर-पोस्टर, होर्डिंग, वॉल-पेंटिग, के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जागरूकता का व्यापक अभियान चला रही है।
इसके साथ ही पैंकरा विभिन्न गांव में सामाजिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगातार नशे से परिवार और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं.थाना के समस्त स्टाफ सराहनीय कार्य कर रहे।