भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई
दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय यूथ फोरम कैंप का आयोजन कोरबा में दिनांक 26 से 30 जून 2024 तक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ एवम कोरबा के मेजबानी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के जिला शिक्षा अधिकारी श्री लालजी द्विवेदी के निर्देशानुसार जिले से प्रतिनिधित्व करने के लिए रोवर सूर्यकुमार जोशी , रेंजर कु. मीनाक्षी ध्रुव , कु. रुचि मरकाम, कु. कविता मांडवी, कु. पूर्णिमा वर्मा, रेंजर लीडर सुश्री शकुंतला ठाकुर के नेतृत्व सहभागिता ले रहे है। इस राष्ट्रीय स्तर के शिविर में जिला बनने के बाद प्रथम बार खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला सहभागिता कर रही है । इस शिविर में आयोजित अनेकों प्रकार के गतिविधि कराई जा रही है , स्काउटिंग गाइडिंग की जानकारी, युवाओं की सोच, समाज में स्काउट गाइड की योगदान, वाद विवाद , तात्कालिक भाषण, सामोहिक चर्चा, प्राकृतिक अध्ययन , व्यक्तित्व विकास अनको गतिविधि में स्काउट गाइड भाग ले रहे है। जिले से प्रतिनिधित्व करने के लिए स्काउटर गाइडर ने सभी प्रतिभागी को जिला सचिव के के वर्मा, जिला संगठन आयुक्त धनुष सिन्हा,जिला सहायक क्रीडा अधिकारी कन्हैया पटेल, विकासखंड सचिव सुनील गुनी एवं पूर्णिमा नेताम एवं स्काउडर, गाइडर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
[the_ad id="217"]
नवीन जिला – खैरागढ़ छुईखदान गंडई के स्काउट गाइड कर रहे है नेशनल यूथ फोरम कैंप में सहभागिता
[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]