[the_ad id="217"]

थाना मोहगांव के द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया

 

थाना मोहगांव के द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया

स्वास्थ्य विभाग में नर्स एवं चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 1000000 धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

आरोपीगणो के द्वारा खैरागढ़,छुईखदान क्षेत्र एवं दिगर जिला में कई लोगो से नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी किया है।

प्रार्थी केशलाल मंडावी के लिखित आवेदन पर आरोपी नारद प्रसाद नागवंशी ,श्रीमती यशोदा नागवंशी साकिनान सत्यम विहार कालोनी रायपुरा रायपुर थाना एवं पदुम ठाकुर निवासी परसबोड़ थाना साजा जिला बेमेतरा के द्वारा नर्स में नौकरी लगाने के नाम पर थाना मोहगांव क्षेत्र के ग्राम जीराटोला से 2,50,000रू0 लेकर धोखाधड़ी होने से अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये माननीया पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडे ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन में आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी मोहगांव सतीश पुरिया के टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु रायपुरा रायपुर में पुलिस व टीम को देखकर भाग रहे थे जिसे पुलिस के द्वारा सुझ बुझ से हिरासत में लेकर आरोपी ¼1½ नारद प्रसाद नागवंशी पिता सुन्ना राम नागवंशी उम्र 60 साल , ¼2½ श्रीमती यशोदा नागवंशी पति स्व0 लक्ष्मी नारायण हाल नारद प्रसाद नागवंशी उम्र 41 साल साकिनान सत्यम विहार कालोनी रायपुरा रायपुर थाना ¼3½ पदुम ठाकुर पिता सरजू ठाकुर उम्र 24 साल ग्राम परसबोड़ थाना साजा जिला बेमेतरा को अभिरक्षा में लेकर आरोपीयों से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर ग्राम जीराटोला के केशलाल मंडावी से 250000रू0 ,जगमोहन धुर्वे से 15000रू0 तथा सदाराम नेताम से 25000रू0 रिखी राम मेरावी से 1,80,000रू0 तथा थाना छुईखदान क्षेत्र के रोहित धुर्वे से 1,00,000रू0 एवं अन्य व्यक्तियो से नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल लगभग 10 लाख रूपये का गबन करना कबुल किया है एवं आरोपी के द्वारा उक्त धोखाधड़ी से मकान बनाना परसदा बालोद के पास जमीन जिसके जमीन संबंधी दस्तावेज व इंडिका कार कीमती 1,00,000 व मोबाईल को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सतीश पुरिया, सउनि0 राजकुमार महिलांगे ,प्र0आर0 आशुतोष सिह ,आर0 मुकेश गेन्ड्रे ,आर0 लोकेश ठाकुर ,म0आर0 शीखा निर्मलकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET