[the_ad id="217"]

खैरागढ़ छुईखदान गंडई कलेक्टर डॉक्टर जगदीश सोनकर ने गणतंत्र दिवस और मतदाता दिवस के अवसर पर बुलाया जिला स्तरीय प्रेस काॅन्फ्रेंस

खैरागढ़ छुईखदान गंडई कलेक्टर डॉक्टर जगदीश सोनकर ने गणतंत्र दिवस और मतदाता दिवस के अवसर पर बुलाया जिला स्तरीय प्रेस काॅन्फ्रेंस

कलेक्टरऔर एस. पी. ने मैदान में किया गणतंत्र दिवस के परेड और कार्यक्रमो का पूर्वावलोकन

पत्रकारिता, संविधान का चतुर्थ स्तम्भ, समन्वय से करें जिला का विकास-डॉ. जगदीश सोनकर

जनजागरूकता से समाज में फैल रही कुरीतियों, और असामाजिक गतिविधियों पर लगेगी विराम

25 जनवरी को विश्वविद्यालय केम्पस 2 मे मतदाता दिवस में होगी रंगोली, नुक्क्ड़ नाटक, कविता आदि का आयोजन

खैरागढ़: 24 जनवरी 2023
कलेक्टर जगदीश कुमार सोनकर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष जिला स्तरीय प्रेस काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । जिलाधीश द्वारा कहा गया कि पत्रकारिता को संविधान का चतुर्थ स्तम्भ माना गया । जो हमारे राष्ट्र निर्माण में सहायक अंग है । समाचार एक ऐसा संसाधन है जिससे कि हम अपने जिले में हो रही हलचल-गतिविधियों की जानकारी बहुत ही सरल माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचती है ।

समाचार पत्रों के माध्यम से ही हम अपनी समाज में फैल रही कुरीतियों, असमाजिक गतिविधियों पर विराम जिला प्रशासन से आपसी समन्वय स्थापित कर लगाया जा सकता है ।शासन द्वारा जनहित में योजनाओं को संचालन किया जा रहा है । जिसे कि समाचार पत्रो, मीडिया के माध्यम से प्रत्येक नागरिकों तक सूचना का प्रसार हो सके । जिससे शासन की योजनओं का लाभ सभी वर्ग को प्राप्त हो सके ।

प्रत्येक वर्ष की भांति नवीन खैरागढ़ छुईखदान गण्डई में 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय केम्पस 2 किया गया । प्रातः 11 बजे से स्वीप प्रोगाम के तहत मतदाता जागरूकता जिला प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ प्रांरभ की जायेगी । जिले में मतदाताओं को मतदान जागरूता के प्रति ध्याानार्षण हेतु रंगोली, नुक्क्ड़ नाटक , कविता का आयोजन किया गया । इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, टंकेश्वर साहू और प्रभारी अधिकारी जिला जनसम्पर्क डॉ. मक़सूद उपस्थित हुए।

प्रेस सभा में पत्रकार सदस्य चैतेंद्र तिवारी (बंटी) हरिभूमि, अनुराग तुर्रे नवभारत, निलेश कुमार यादव नवप्रदेश, खिलेन्द्र नामदेव पत्रिका, आदित्य सिहं रफ्तार मिडिया, विजय प्रताप सिंह, बाबुल दैनिक भास्कर, दिनेश साहू डीएन न्यूज, किशोर सोनी मीडिया, याहिया नियाज़ी आज की जनधारा, प्रवीण नामदेव संबेरा संकेत, प्रदीप बोरकर आईएनएच संवाददाता, राजेन्द्र सिंह चंदेल सरस्वती संकेत, विनोद वर्मा सत्यमेव न्यूज़, सोमेश लहरे सीएनआई न्यूज, विनय जंधेल साधना न्यूज, यतेन्द्र सिंह दैनिक दावा,मनोज चेलक हरिभूमि, विमल बोरकर एवं हर्षवर्धन रामटेके देशबंधु, शैलेंद्र मिश्रा राजधानी रिपोर्टर, जितेंद्र कुमार यादव अमर स्तंभ, निमेष बक्शी रागनीति, नितेश जैन नई दुनिया व अन्य पत्रकार सदस्य उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET