एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित जैन के नेतृत्व में जिला के सी जी में छुईखदान रेस्ट हाउस में एनएसयूआई की पहली मीटिंग बुलाई गई।।जिसमे जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन तिवारी जी शामिल हुए ।।। मीटिंग के दौरान कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी व कॉलेज के रख रखाव और विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा को लेकर आवश्यक बाते की गई एवम् अन्य मुख्य बातो पर चर्चा हुई ।एनयूएसआई के जिला अध्यक्ष सुमित जैन ने सभी पदाधिकारियों को संकल्प दिलाया और सदस्यता अभियान को पूरा करने पर जोर दिया । सुमित जैन ने कहा की जिले में एनएसयूआई की सदस्यता को सभी छात्रों को एनएसयूआई और कांग्रेस की विचारधारा को जोड़ते हुए संकल्प लेने की बात कही गई समस्त पदाधिकारियों को हिदायत दी कि जल्द से जल्द सदस्यता अभियान को पूरा कर सभी विद्यार्थियों को एनएसयूआई से जोड़ने की बात कही।। पदाधिकारी के रूप में उपस्थित विश्वजीत सिंह निलेश वर्मा सुमित सिन्हा निधि लोधी रिंकू साहू कविता साहू दीपक मानिकपुरी योगेश चंद्राकर प्रीत वर्मा सूरज वर्मा दानी जंगेल निखिल जंघेल अनुराग सोनी सौरभ साहू गणेश वैष्णव सागर सिंह जागृति सेन टाकेंद्र नायक अजय शुक्ला राज साहू रोहित वर्मा प्रिया कोसरे प्रदीप कुर्रे रमेश वर्मा वैभव धुर्वे मुकेश साहू पवन नेताम विजय वर्मा सूरज देवांगन आकाश सारथी वासु सिंह सचिन साहू केशव निषाद पदुम सोरी अंकित गुप्ता
सुनिल जंघेल राकेश वर्मा वेदांत यदु पलाश वैष्णव व एनएसयूआई के अन्य साथी उपस्थित रहे।।