स्वच्छता दीदियों व सफाई मित्रों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
खैरागढ़- शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में मोबाईल मेडिकल यूनिट से निकाय में कार्यरत स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण वार्ड नं.19 टिकरापारा में किया गया। मोबाईल मेडिकल यूनिट टीम द्वारा नगरी निकाय के अंतर्गत वार्ड नं.19 में स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया। इस दौरान एम.एम.यू.स्टाफ डॉ.योगिता पंद्रे,इंद्राणी निर्मलकर एएनएम, गोपाल वर्मा लैब टेक्नीशियन, दिनेश जंघेल फार्मेसिस्ट, युवराज वर्मा मौजूद रहे। स्वास्थ्य कैम्प में स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्रों का कैल्सियम टेस्ट, सीबीसी, हिमोग्लोबीन, सुगर, विटमिन डी-3 एवं बी-12 का लैब टेस्ट किया गया एवं दवाई वितरण किया गया। जिसमें उर्मिला यादव, मुन्नी बंजारे, पवन, मंजू, गौरी कोसरे, इंदु यादव, सीमा लहरे, लता, चंद्रकला खरे, अशवंतीन जोशी, फूलबाई पटेल, सती पटेल, चंद्रावती यादव, सपना गनवीर आदि उपस्थित थे।