पीएम श्री डॉ. प. पु. बख्शी उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय खैरागढ़ में सुशासन दिवस मनाया गया
खैरागढ़– सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला शिक्षा अधिकारी श्री लालजी द्विवेदी एवं सहायक संचालक डॉ. श्रीमती रश्मि खरे के निर्देशन में दिनांक 20.12.2024 को सुशासन दिवस मनाया गया। छात्र छात्राओं ने शासन की योजनाओं को पेंटिंग पोस्ट कार्ड लेखन, रंगोली, मेंहदी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रचार किया। प्राचार्य श्री रोशन लाल वर्मा एवं नोडल अधिकारी श्रीमती किरण सिंह के निर्देशन में उक्त कार्यकम सम्पन्न हुआ। कार्यकम को सुनियोजित ढंग से श्रीमती सायरा कुरैशी श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती करूणा सिंह एवं श्री हेमलाल कौशिक ने छात्रों का मार्गदर्शन कर आकर्षक रंगोली, पोस्ट कार्ड, मेंहदी का आयेजन किया। रंगोली में प्रथम मिथलेश देवांगन द्वित्तीय दिपेश यादव मेंहदी में प्रथम हीना साहू, द्वितीय प्रियंका पोस्टर में प्रथम हेमलता निषाद, द्वितीय जया साहू, कार्ड में प्रथम सगन यादव, द्वितीय तारिणी मटवारे तथा क्विज में प्रथम मंयक द्वितीय टिकेश्वरी एवं सती वर्मा ने स्थान प्राप्त किया। कार्यकम में प्राचार्य एवं सम्स्त स्टॉप उपस्थित थे।