वार्डों के आरक्षण के दौरान कलेक्टर पर दुर्व्यवहार का आरोप
कांग्रेस ने किया निंदा प्रस्तावः 24 को काली पट्टी लगाकर करेंगे प्रदर्शन
खैरागढ़– जिला कार्यालय में नगरीय निकाय के पार्षदों के आरक्षण के दौरान कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा पर कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष आकाशदीप सिंह के साथ दुर्व्यव्हार किए जाने को लेकर कांग्रेस ने बैठक कर निंदा प्रस्ताव पारित किया है।
कलेक्टर के कथित दुर्व्यवहार को प्रेसवार्ता में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे ने बताया कि गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष में जिले के छुईखदान और गंडई नगरपंचायत क्षेत्र के पार्षदों का वर्गवार आरक्षण था। जिला प्रशासन ने सम्मान के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था। आरक्षण प्रक्रिया शुरू होने के दौरान ही खैरागढ़ ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आकाश दीप सिंह ने आरक्षण की बनाई गई व्यवस्था में सुधार का सुझाव दिया था। कांग्रेसियों का आरोप है कि इस दौरान सुझाव पर ही कलेक्टर वर्मा नाराज हो गए और सुझाव मानने की बजाय सिंह को बाहर जाने कह दिया। जिलाध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे ने कहा कि सम्मान के साथ बुलाने के बाद इस तरह से अपमानित करने पर कांग्रेस ने शुक्रवार को बैठक आयोजित कर जिला कलेक्टर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया।
कलेक्ट्रेट के सामने करेंगे प्रदर्शन
जिलाध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे ने कहा कि कलेक्टर द्वारा जनप्रतिनिधि का अपमान करना खेदजनक है। इसके विरोध में निंदा प्रस्ताव पास करने के बाद 24 दिसंबर को जिला कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा की अगुवाई में काली पट्टी लगाकर जिला कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर घेराव करेगा। इस दौरान राज्यपाल के नाम कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को हटाए जाने और आगामी निर्वाचन कार्यों से दूर रखने का मांगपत्र भी सौंपा जाएगा। राज्यपाल के नाम ज्ञापन के बाद राज्य निर्वाचन और केन्द्रीय निर्वाचन आयोग को भी इसकी शिकायत की जाएगी। आगामी सात दिनों में ज्ञापनों पर कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में उग्र आंदोलन का सहारा लेगी। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष रज्जाक खान, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, ग्रामीण अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, सेवादल अध्यक्ष देवराज किशोर दास, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती रिंकु महोबिया, युंका जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी, प्रमोद सिंह, हेमंत वैष्णव सुनील पांडे सहित कांग्रेसी मौजूद रहे।