[the_ad id="217"]

 खैरागढ़ बस स्टैंड की दुर्दशा, असामाजिक तत्वों और अवैध पार्किंग का बना अड्डा

 खैरागढ़ बस स्टैंड की दुर्दशा, असामाजिक तत्वों और अवैध पार्किंग का बना अड्डा

खैरागढ़ – राजनीतिक वादे ने खैरागढ़, छुईखदान, और गंडई को जोड़कर नया जिला तो बना दिया गया, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी ने जिला मुख्यालय को आज भी बदहाली की गिरफ़्त में ही रखा है। खासतौर पर खैरागढ़ का बस स्टैंड बदहाली का जीता-जागता उदाहरण बन गया है। यह स्थान यात्रियों के लिए सुविधाओं का केंद्र बनने के बजाय असामाजिक तत्वों और अवैध पार्किंग का अड्डा बन गया है। बस स्टैंड की दुर्दशा यात्रियों के लिए रोजाना सिरदर्द बन रही है। जर्जर भवन, टूटी खिड़कियां, जगह-जगह बिखरी शराब की खाली बोतलें और अव्यवस्थित पार्किंग ने इसे अस्त-व्यस्त बना दिया है। मजबूरन यात्री धूप और बारिश में दुकानों के बाहर खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं, लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाता।

खैरागढ़ का बस स्टैंड कवर्धा, गंडई, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग और रायपुर जैसे प्रमुख स्थानों से आने-जाने वाले यात्रियों का मुख्य और एकमात्र ठहराव है। यहां से हर दिन सैकड़ों यात्रियों का आवागमन होता है, लेकिन सुविधाओं का बुरा हाल है। बैठने के लिए कुर्सियां नहीं, शौचालय और पेयजल का नामोनिशान तक नहीं। भवन की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं, खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं, और पहले से मौजूद कुर्सियां कबाड़ में बदल चुकी हैं। निजी वाहन मालिक अपने व्यावसायिक वाहनों को बस स्टैंड पर मनमाने ढंग से खड़ा कर देते हैं। इससे यात्रियों के लिए चलने की जगह तक नहीं बचती। कई बार बसों के लिए भी खड़ा होने की जगह नहीं होती, जिससे यात्री इधर-उधर भागते नजर आते हैं। बस स्टैंड की जर्जर दीवारों के पीछे असामाजिक गतिविधियां आम हो चुकी हैं। शराब की खाली बोतलें और गंदगी इसका सबूत हैं। इससे यात्रियों, खासकर महिलाओं को असुरक्षित महसूस होता है।

खैरागढ़ जिले के इस एकमात्र बस स्टैंड की बदहाली यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। अवैध पार्किंग, असामाजिक गतिविधियां और सुविधाओं का अभाव इस स्थान की स्थिति को और बिगाड़ रहे हैं।

पूरे मामले पर जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं और राजनीतिज्ञ आरोप प्रत्यारोप में लगे हुए हैं, लेकिन प्रशासन को जल्द से जल्द यहां की समस्याओं का समाधान करना चाहिए ताकि यात्रियों को राहत मिल सके और यह स्थान एक जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के अनुरूप दिख सके।

 

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET