खैरागढ़ में साहित्य वाचस्पति बख्शी जी की स्मृति में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता इकरा फाउंडेशन व शांतिदूत संस्था के संयोजन में हुआ आयोजन
खैरागढ़:- साहित्य वाचस्पति दो पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी जी की स्मृति में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। रविवार को “बख्शी जी का हिंदी साहित्य में योगदान” विषय पर आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में कुल 188 छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। प्रतियोगिता के पहले जिले के शासकीय व निजी शैक्षणिक संस्थानों से पहुंचे। साहित्यिक अभिरुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं ने इकरा फाउंडेशन व शांतिदूत संस्था के संयोजन में सबसे पहले राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी तदोपरांत पूरे अनुशासन के साथ परीक्षा दिलाई। इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार बालकृष्ण गुप्ता (गुरु) ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान शिक्षक अनुराग सिंह, सुरेश गुनी, दावेन देशमुख, डॉ.मेधाविनी तुरे, रवि वैष्णव, इकरा फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी शमशुल होदा खान , शांतिदूत संस्था के संयोजक अनुराग शांति तुरे, याकूब खान, मनोहर सेन, आमीन मेमन, मास्टर रूशील सहित सेवाभावियों का सराहनीय योगदान रहा।
बख्शी जी की पुण्यतिथि पर होगा सम्मान समारोह
जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विजयी छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा। साहित्य वाचस्पति बख्शी जी की पुण्यतिथि आगामी 28 दिसंबर को शाम 4:00 बजे नगर की गरिमास्थली अंबेडकर चौक में समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा। जहाँ प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित विजयी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।