शासन की योजनाओं का लाभ उठाने शिविर में पंहुच रहे बड़ी संख्या में लोग, दिखा काफी उत्साह
खैरागढ़:- केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज छुईखदान विकासखंड के ग्राम झुरानदी और बाईकटोरी में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने उनमें काफी उत्साह देखा गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को लाभ दिलाने के लिए स्टॉल लगाया गया।
प्रचार-प्रसार वैन का ग्राम झुरानदी और बाईकटोरी में पहुंचने पर स्वागत समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। एलईडी वैन के माध्यम से शासन की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म मेरी कहानी मेरी जुबानी प्रदर्शित किया गया। शिविर में पहुंचे ग्राम झुरानदी के निवासी श्री राजकुमार ने बताया कि उन्हें कुछ शारीरिक समस्या थी ईलाज हेतु उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से ईलाज नही करा पा रहा था, किंतु सरकार की आयुष्मान भारत योजना ने उसकी सारी समस्याएं दूर कर दी। बता दें कि दोनों जगह आयोजित शिविर में सैकड़ों हितग्राही पहुंचे, जिसमें से कई हितग्राहियों ने शासन की योजनाओं के लाभ मिलने के बाद उनके जीवन में आए बदलाव को मेरी कहानी, मेरी जुबानी के माध्यम से साझा किया। वहीं शासन की विभिन्न योजनाओं से वंचित कई हितग्राहियों ने योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार कर आवश्यक परामर्श दिया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।