[the_ad id="217"]

जनसंपर्क करने पहुँचे भाजपा प्रत्यासी विक्रांत को युवाओ ने सुनाई समस्या

जनसंपर्क करने पहुँचे भाजपा प्रत्यासी विक्रांत को युवाओ ने सुनाई समस्या

खैरागढ़ – भाजपा विधायक प्रत्यासी विक्रांत सिंह लगातार जनसंपर्क करने में लगे हुए है। जनसंपर्क के दौरान सिंह युवाओ से लेकर बुजुर्ग व महिलाओं से सीधे संवाद भी कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा प्रत्यासी विक्रांत सिंह ने छुईखदान मण्डल के अंतर्गत ग्राम पाटा, गातापार नाका, गाड़ाडीह, कुकरीटोला, छिन्दारी, चोरलाडीह, डूमरडीह व खैरागढ़ शहर मण्डल के अंतर्गत पिपरिया वार्ड नं 01, गंजीपारा, लालपुर, धरमपूरा, अमलीडीह खुर्द, दाऊचौरा, धनेली, अमलीपारा, एवं सोनेसरार पहुँचे। जहां छत्तीसगढ़ में 5 साल के कांग्रेस सरकार द्वारा चलाये गए योजनाओं की जानकारी युवाओ से लिए जिसमे युवाओ ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन जमा किया गया था लेकिन अधिकतर युवाओ को अपात्र कहकर कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारी भत्ता नही दिया वही महिलाओं से संवाद करते हुए सिंह ने पूछा कि 5 साल पहले कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी का वादा किया था। जिसमे महिलाओ ने बताया शराबबंदी की बात तो दूर बल्कि कोरोनाकाल में गाँव गाँव में घर घर तक कांग्रेस सरकार ने शराब पहुचाया है तथा युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है जिसे अब सत्ता से बाहर करेंगे इसी क्रम में बुजुर्गों ने श्री सिंह को बताया कि 5 साल पहले तक जब भाजपा की सरकार थी तब तक मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ बुजुर्गों को मिलता था जिसे कांग्रेस सरकार ने बन्द कर दिया व खेती किसानी के लिए कृषि यंत्रों में मिलने वाली सब्सिडी को भी कांग्रेस सरकार ने बन्द कर दिया जिससे किसान वर्ग को स्प्रिंकलर पाईप से लेकर खेती किसानी के सामान बहुत ही महंगे दामो में खरीदने पड़ रहे है जिस पर भाजपा प्रत्यासी विक्रांत सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार सिर्फ भ्रस्टाचार करने वाली सरकार है तथा छत्तीसगढ़ के विकास लिए कांग्रेस सरकार ने कोई काम नही किया पिछले साल खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को मिलाकर जिला बनाया लेकिन एक सुव्यवस्थित जिले के निर्माण के लिए डेढ़ साल में कोई बजट नही रखा जिससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सरकार सिर्फ चुनावी जुमला करने वाली पार्टी है और क्षेत्र के विकास के लिए कोई चिंता नही है वही भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में बनने पर नए जिले का सुव्यवस्थित तरीके से ढांचा तैयार किया जाएगा व बेहतर विकास के लिए प्रयास किया जाएगा।इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, खैरागढ़ शहर मण्डल अध्यक्ष विनय देवांगन, महामंत्री आलोक श्रीवास,मंडल अध्यक्ष नेतराम जंघेल, मंडल महामंत्री भावेश कोचर, महामंत्री डॉक्टर चंदू वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आयश सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लाल शौर्यदित्य सिंह, नरेंद्र श्रीवास, दिनेश गुप्ता, सूरज देवांगन, पाटा सरपंच मनमोहन जंघेल, ऋषभ सिंह, लाल निकेश सिंह, संदीप वैष्णव, हीरा जंघेल, पवन कुमार, राजेश यादव, मंतराम यादव, रमेश कंवर सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET