[the_ad id="217"]

02 दिवस के भीतर स्थायी वारंटी टीम द्वारा 08 वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे

 लंबे समय से फरार स्थायी वारंटियों को भेजा गया जेल

खैरागढ़ :- पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई  अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) प्रदीप येरेवार के दिशा निर्देश में स्थायी वारंटी टीम का गठन कर उपनिरीक्षक बिरेन्द्र चन्द्राकर, प्र.आर. 917 आशुतोष सिंह, आर. 1543 लोकेश ठाकुर, आर. 1731 उदय शंकर बरेठ, आर. 1088 लाला निषाद, आर. तेजराम नेताम, म.आर. 1080 राधिका साहू, म.आर.1981 लक्ष्मी चंदेल के महज 02 दिवस के भीतर माननीय न्यायालय खैरागढ़ के प्रक. क्र.292/22, प्रकरण क्र. 291/22 के आरोपी राजेश पारधी पिता जीवन पारधी उम्र 24 वर्ष निवासी घोठिया थाना खैरागढ़, प्रक. क्र.292/22, प्रकरण क्र. 291/22 के आरोपी मंगल पारधी पिता प्यारेलाल पारधी उम्र 28 साल निवासी मोहंदी थाना घुमका जिला राजनांदगांव एवं प्रकरण क्र. 47/22 के आरोपी राकेश कुमार निषाद पिता स्व. रमेश निषाद 26 वर्ष साकिन राजीव नगर राजनांदगांव जिला राजनांदगांव, प्रकरण क्र. 47/22 के आरोपी अजय जैन पिता सुरेश जैन उम्र 32 वर्ष ग्राम संबलपुर थाना डाैंडी जिला बालोद, प्रकरण क्र. 47/22 के आरोपी ऋषि उर्फ गोलू यादव पिता सुखदेव यादव उम्र 27 वर्ष साकिन 43 वर्ष निवासी बसंतपुर थाना बसंतपुर को विशेष टीम को सूचना मिला कि उक्त वारंटी अपना अलग-अलग ठीकाना बदल-बदल कर अलग-अलग क्षेत्र में लुक छिपकर रह रहा है एवं वहां से भी भागने के फिराक में है कि सूचना के आधार पर तत्काल टीम के द्वारा स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर पकडा गया एवं माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इसी प्रकार जिले के अन्य फरार स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटीयों की पता तलाश की कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET