[the_ad id="217"]

खैरागढ़ कालेज में मतदाता जागरूकता पर रंगोली ,निबंध , पोस्टर प्रतियोगिता

खैरागढ़ कालेज में मतदाता जागरूकता पर रंगोली ,निबंध , पोस्टर प्रतियोगिता

रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में शासन के निर्देशानुसार प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे के मार्गदर्शन में दिनांक 23/08/2023 एवं 24/08/2023 को स्वीप प्रभारी सुरेश आडवानी एवं छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव की उपस्थिति में स्वीप मतदाता जागरूकता रंगोली, निबंध, पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम जागेश्वरी सोनी , द्वितीय प्रियंका , तृतीय दामिनी साहू । स्लोगन में प्रथम रंजु वर्मा, द्वितीय निकिता यादव, तृतीय प्रेरणा कोसरे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम एमन लाल साहू, द्वितीय दीपा ओगरे, तृतीय रितु वर्मा एवं पोस्टर प्रतियोगिता में टिकेश्वरी सोरी प्रथम, द्वितीय संजय साहू रहे। प्रभारी प्राचार्य जितेंन्द्र साखरे ने मतदाता जागरूकता पर आयोजित प्रतियोगिता में बडी संख्या में छात्र/छात्राओं की सहभागिता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव ने आगामी 2023 – 24 विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन को रेखांकित करते हुए मतदाता के अधिकार के महत्व को विस्तारपूर्वक बताया। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र / छात्राओं को मतदाता परिचय पत्र बनाने हेतु अनिवार्य रूप से पंजीकृत कराने कहा। स्वीप प्रभारी सुरेश आडवानी ने मतदाता के मतदान को लोकतंत्र के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षक स्टाफ के सदस्य प्रो. सृष्टि वर्मा, डॉ. सीमा पंजवानी, भबीता मंडावी, मनीषा नायक, मोनिका जत्ती एवं मुकेश वाधवानी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी सुरेश आडवानी एवं आभार प्रदर्शन छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव ने किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET