गोवा में आपदा प्रबंधन एवं साहसिक शिविर हेतु स्काउट दल हुआ रवाना
आपदा प्रबंधन एवं साहसिक कार्य हेतु किया जाएगा प्रशिक्षित
दल को ट्रैकसूट, कीट आदि देकर पदेन कमिश्नर डॉ. राव ने किया रवाना
खैरागढ़, 18 अगस्त 2023/भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा आयोजित आपदा प्रबंधन एवं साहसिक शिविर हेतु कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में जिले से स्काउट दल गोवाबीके लिए रवाना हुए। उक्त दल 20 से 26 अगस्त 2023 तक गोवा में आयोजित शिविर में शामिल होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन कमिश्नर डॉ के वी राव ने दल को रवाना करते हुए शुभकामनाएं दी।
दल को ट्रैकसूट, कीट आदि देकर पदेन कमिश्नर डॉ. राव ने किया रवाना
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के स्काउट गाइड दल को ट्रैकसूट, कीट आदि सामग्री प्रदान कर जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन कमिश्नर डॉ के वी राव ने रवाना किया। इस शिविर में स्काउट, गाइड, रोवर, व रेंजर आग, पानी, भूकम्प, बाढ़, प्राकृतिक और मानव निर्मित इत्यादि आपदा से विभिन्न प्रकार के होने वाले नुकसान और बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन्हे इस शिविर में बचाव में उपयोग होने वाली सभी यंत्रों की जानकारी और उसका व्यवहारिक प्रयोग का पूर्ण प्रशिक्षण दिया जायेगा।
आपदा प्रबंधन एवं साहसिक कार्य हेतु किया जाएगा प्रशिक्षित
आपदा के समय पुल निर्माण प्रोजेक्ट वर्क में ट्रेसल का प्रयोग कैसे किया जाए। आक्रमण होने पर बचाव कैसे करे, घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें चिकित्सा सुविधा स्थल तक कैसे पहुंचाये, सिविल डिफेंस आग कैसे बुझाएं आदि का प्रशिक्षण शामिल है। इस शिविर में सम्मिलित होने वाले स्काउट गाइड आपदा का सामना करने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव केके वर्मा, क्रीड़ा नोडल कन्हैया पटेल, बीआरसीसी सुजीत चौहान, गाइडर नीलू सिंह, स्काउटर द्वारिका जंघेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।