जितेन्द्र यादव (जीत्तु) को बेस्ट स्टोरी के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।वही कार्यक्रम में चेनल के सीईओ अनुज भूमिया जी के हाथों बेस्ट डायरेक्टर के लिऐ राशिद जमाल सिद्दीकी को अवार्ड से सम्मानित किया गया
इंदौर में आयोजित न्यूज़ 24 एक्सप्रेस का अवार्ड समारोह में राष्ट्रीय प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। न्यूज़ 24 एक्सप्रेस चेनल के C E O अनुज भोमिया ने बताया की सभी प्रदेश से आये कुल 51 पत्रकारों को अवार्ड देकर सम्मनित किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि कुमार सौरव तथा न्यूज़ चैनल एडिटर इन चीफ मीनल देवड़ा, विशेष अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री सारिका दीक्षित, द हितवत की मप्र हेड भावना शुक्ला,
म प्र श्रम जीवी पत्रकार संघ इंदौर के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह थनवार , डायरेक्टर राशिद जमाल सिद्दीकी, डायरेक्टर अभिजीत दादा एवम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही कुमार सौरव सर ने कहा आप सभी की मेहनत से हम ऊँचाई को छुवेगे बहुत जल्दी ही बड़े पेलेट फार्म दिखेगे
बेस्ट स्टोरी के लिए जितेन्द्र यादव ( जीत्तु) को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया ।