पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में धार्मिक स्थलो मे किया गया श्रमदान
खैरागढ़:- पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में केसीजी पुलिस के द्वारा लगातार जिले में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिससे आम जन में सुरक्षा की भावना एवं पुलिस के प्रति विश्वास लगातार बढ रहा है। साथ ही जिले में पुलिस अधीक्षक एवम उनकी टीम के सार्थक प्रभावी प्रयास से भय मुक्त वातावरण निर्मित हो रहा है। केसीजी पुलिस विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को साथ जोडने प्रयासरत है इसी तारतम्य में आज दिनांक 21.01.2024 को पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में गातापार पुलिस अपनी सामाजिक सहभागिता निभाने थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थल कुकरापाठ मंदिर एवं थाना परिसर में स्थित मंदिर का थाना स्टाफ द्वारा श्रम दान कर साफ सफाई कर स्वच्छता एवं धार्मिक सदभावना का परिचय दिया गया।