⭐पुलिस अधीक्षक अंकिता शमा॔ से मिलने हेतु 400-500 भीड़ रही|
⭐काय॔क्रम में मेहंदी व रंगोली प्रतियोगीता का आयोजन किया गया|
⭐पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला खैरागढ, छुईखदान गण्डई का पुलिस चौकी जालबांधा व शास. स्कूल द्वारा जालबाधां क्षेत्र अंतर्गत शासकीय हायर सेकंडरी स्कुल जालबांधा मे हमर बेटी हमार मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत बच्चों को कैरियर बनाने, पास्को एक्ट, पढ़ाई करने के संबंध में प्रेरणा व्याख्यान दिया गया एवं स्कूली बच्चों के द्वारा पूछे गए अनेको कौतुहल सवालों का उत्तर पुलिस अधीक्षक अंकिता शमा॔ के द्वारा दिया गया कार्यक्रम में जालबांधा चौकी क्षप्रभारी उप निरीक्षक बिलकिश बेगम, शिक्षक गण, गांव के ग्राम कोटवार, सरपंच, महिला समूह, गांव के गणमान्य नागरिक सहित 400-500 बच्चे उपस्थित थे|