प्रेस विज्ञप्ति आज पुलिस अधीक्षक केसीजी द्वारा लिया गया क्राइम मीटिंग ,,, ,जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडाई के पुलिस अधीक्षक महोदया सु श्री अकिंता शर्मा द्वारा जिले के थानाप्रभारियों अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों का अपराध समीक्षा हेतु बैठक ली गई जिसमे महिला संबंधी अपराध का त्वरित निराकरण 60दिवस के पूर्व करने एवम बालिग लडकियो के गुम रिपोर्ट पर मानव तस्करी के संभावना को देखते हुए सूक्ष्म जांच करने के निर्देश दिया गया । नए जिले के गठन पश्चात कर्मचारियों के कमी पूर्ति करने चर्चा हुई छोटे अपराधो के निराकरण तत्काल करने और अनसुलझे मामले में टीम वर्क से काम करने निर्देश दिया गया । सभी थाना प्रभारियों को शिकायत जाँच का त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
Whatsp के माध्यम से सम्पूर्ण ज़िले के प्रत्येक गाँव के व्यक्तियों को पुलिस ग्रूप में जोड़ने के निर्देश दिए गये।
गुम इंसान से मामले में, सम्पूर्ण ज़िले से भारत में विभिन्न स्थानो के लिए पृथक पृथक टीम्ज़ बना कर संयुक्त रूप से करवाही करने को कहा गया।
थाने में आम जन से व्यवहार तथा स्टाफ़ के डिसप्लिन के बारे में कड़े निर्देश दिए गए।
नवरात्रि तथा- आगमी दशहरा त्योहार लगातार पेट्रोलिग करने यातायात व्यवस्था बनाए रखने कोई भी विवाद की स्थिति पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते मौके में पहुंच कर स्थिति पर कंट्रोल करने निर्देशित किया गया।