[the_ad id="217"]

• नवगठित जिला खैरागढ- छुईखदान-गंडई में गठन के पश्चात हुये लूट के प्रथम अपराध में मिली महत्वपूर्ण सफलता।


• अपराधियों द्वारा थाना खैरागढ़ व गंडई क्षेत्र में किया जा रहा था चैन स्नेचिंग का लगातार अपराध ।
• नवीन जिला खैरागढ छुईखदान गंडई के नवपदस्थ पुलिस कप्तान द्वारा त्वरीत संज्ञान में लेते हुए थाना छुईखदन एवं थाना गडई पुलिस की गठित की गयी थी संयुक्त टीम।
• आरोपीगण चोरी के मोटर सायकल से बुजुर्ग महिलाओ को रास्ता पूछने के बहाने बनाते थे आसान शिकार।
• छुईखदान-गंडई पुलिस के द्वारा सरहदी जिला बेमेतरा एवं कवर्धा में दबिश देकर किया गया आरोपियों को गिरफ्तार ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि -दिनांक 03.09.2022 को प्रार्थी उमेद राम जंघेल पिता बुद्धु राम जंघेल उम्र 44 साल साकिन सुराडबरी याना छुईखदान जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ0ग0) ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.09. 2022 के लगभग 02:00 बजे मेरी मां मेरे घर के दुकान के सामने बैठी थी मेरी बहू ललिता बाई जंघेल ग्राहको को समान दे रही थी उसी समय दो लड़के मोटर सायकल में आये और पीछे बैठा लड़का मेरी मां से पुछा कि ये रोड़ किधर जाता है तब मेरी मां बताई एक रोड मैहर और एक रोड़ उदयपुर जाता है उसी समय मेरी बहू समान देने अंदर गई उसी समय नीचे उतरा था वो लड़का मेरी मां के गले में पहने माला को जिसमें तीन पत्ती सोने का एवं छः नग गेहूं दाना सोने का वजन लगभग ढेड तोला कीमती लगभग 40000 रू को छीनकर लूटकर ले गये। तत्काल गाड़ी में बैठकर मैनहर की ओर भग गये तभी मेरी बहू दुकान से डंडा लेकर दौडाई फिर मेरी बहू रोशनी जंघेल उदान की मितानीन राधिका जंघेल को फोन की राधिका जंपेल फोन की तब वह तेन्दूभाठा में थी। वहीं भागते हुए दोनो लड़को को रोकी तो थोड़ा सा रुके थे उसी समय अपने मोबाईल फोन से पीछे से फोटो खीचीं है जिसमें गाड़ी नंबर UP32-DB-2489 में दोनो लड़के दिख रहे है फिर मेरा छोटा भाई शत्रुहन जंघेल डायल 112 को फोन कर खीचें हुए फोटो को भेज दिया फिर गंडई डायल 112 वाले उनका पीछा किये, पीछा करने से दोनो आरोपी गंडई की नहर नाली की ओर मोटर सायकल को छोडकर भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के लगभग एक सप्ताह पूर्व थाना गंडई क्षेत्र में भी समान प्रकार के लूट की वारदात को आरोपीयों द्वारा अंजाम दिया गया था।
क्षेत्र में हो रहे लगातार लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक महोदया खैरागढ़ छुईखदान गंडई सुश्री अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नेहा पांडे के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में थाना छुईखदान एवं थाना गंडई के संयुक्त टीम गठित कर क्षेत्र में लगातार हो रहे चैन स्नेचिंग मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट के माल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा मोबाइल बरामद किया गया। विवेचना के दौरान माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा भा०पु०से० द्वारा नवीन जिले का प्रथम अपराध को दृष्टिगत करते हुए त्वरित कार्यवाही का निर्देश देते हुए थाना छुईखदान एवं गंडई का संयुक्त टीम श्री दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में निरीक्षक राजेश साहू के हमराह संयुक्त पुलिस पार्टी सरहदी जिलों बेमेतरा एवं कवर्धा में रेड कार्यवाही कर संदेहियों को हिरासत में लिया गया आरोपी विवेक चन्द्राकर पिता खेलन चन्द्राकर उम्र 23 साल साफिन पेन्डरीकला ने बताया कि अवध धुर्वे पिता उम्र साकिन के साथ मोटर सायकल ग्लैमर क्रमांक बेमेतरा से मैकेनिक के पास से चुराकर ग्राम सूराडबरी दिनांक 03.09.2022 को आये तथा प्रार्थिया पूछने के बहाने उसके गले से सोने का तीन पत्ती तथा 6 गेहूं दाना लूट लिये गेहूं दाना कहीं रास्ते में गिर गया। उक्त जेवर ग्राम घोटमर्रा के रवि वर्मा जो कि किराना दुकान का व्यवसायी है को तीन हजार रुपये में बेच दिये और दोनो 1500-1500 रूपये आपस में बांट लिये ग्लैमर मोटर सायकल को ग्राम दुरलापुर में 112 वाहन द्वारा पीछा करने पर छोड़कर भाग गये थे एवं उसी ग्राम से एक मोटर सायकल पैशन प्रो चोरी कर लिये थे। जिसे फरार आरोपी अवध धुर्वे चला रहा है तथा बेचने के फिराक में है। आरोपी विवेक चन्द्राकर से मेमोरंडम के आधार पर 1500 रूपये जप्त कर लिया गया है तथा बेईमानी पूर्वक चोरी का तीन सोनपती खरीददार रवि वर्मा पिता युवराज साकिन घोंटमर्रा, जिला बेमेतरा से रास्ता सोने का तीन पती एक बड़ा दो छोटा जुमला वजन 3.4 ग्राम कीमती 12000 रूपये जप्त किया गया है फरार आरोपी अवध जो कि थाना थान खम्हरिया एवं चौकी खण्डसरा का शातीर चोर है जिसका का पता तलाश सरगर्मी से जारी है।सी रेड कार्यवाही के दौरान एक अन्य बदमाश रोशन साहू पिता आत्मा राम उम्र 24 साल साकिन दर्री थाना थान खम्हरीया जिला बेमेतरा के कब्जे से एक चोरी बरामद हुआ जिसके विरुद्ध 41(1+4)जाoफौ0 379 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है पुलिस के इस त्वरित एवं संयुक्त कार्यवाही से सरहदी दाना क्षेत्र मे हो रहे लूट के अपराध में कमी आयेगी।आरोपीगणों द्वारा थाना गंडई में एक मोटर सायकल चोरी एवं ग्राम बिरनपुर में चैन स्नेचिंग के अपराध में औपचारिक गिरफतारी कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है। उक्त अपराध का माल मशरूका एवं एक मोटर सायकल फरार आरोपी अवध धुर्वे के पास है आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस द्वारा सायबर तकनीकी का भी बखूबी इस्तेमाल किया गया। थाना गंडई पुलिस द्वारा लावारिश मोटर सासकल ग्लैमर क्रमांक UP 32 DB 2489 को 102 जा.फौ. के तहत जप्त कर पृथक से कार्यवाही किया जा रहा है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही व आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री दिनेश सिन्हा, निरीक्षक राजेश साहू,निरिक्षक राजेश देवदास, उपनिरीक्षक दिनेश पुरैना, सउनि० पुरुषोतम निर्मलकर, सउनि ज्ञानसिंह कोरेटी, सउनि० नारयण लाल सिन्हा, प्र0आर0 731 गनपत लाल नायक, प्र0आर0 142 रंजीत, प्र0आर0 08 केदार सिंह राजपूत, प्र0आर0 748 डामेन्द्र कौशिक, आर० 1483 सुशील यादव, आर0 177‍8 अनील नाथ योगी, आर0 1302 प्रमोद लाउतरे, आर0 416 विनोद पोर्ते, आर0 1026 देवलाल धुर्वे, आर0 1731 उदयशंकर बरेठ, आर0 623 सुशील साय, आर0 1410‍ दीलीप, आर0 97‍7 कार्तीक, आर0 1180 जयेश साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET