खैरागढ़. सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को खैरागढ़-गंडई-छुईखदान (केसीजी) जिले का श्रीगणेश किया। इस दौरान उन्होंने जिले में 364 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। पहले उन्होंने रोड शो किया। जगह-जगह फूल बरसाए गए। मंच पर पहुंचते ही सीएम भूपेश बघेल ने सबसे पहले मौजूद लोगों को जिला बनने की बधाई दी। उन्होंने छत्तीसगढ़ी में पूछा कइसे लगत हे…, जनता से जवाब मिला बने लगत हे।
सीएम बघेल ने कहा कि जिला बनाने का सबसे बड़ा मकसद जनता और प्रशासन के बीच की दूरी कम करना है। इसी मकसद से राज्य सरकार प्रदेश में नए जिलों का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि कला और संगीत आगे बढ़ना चाहिए, हमारी सरकार कला-संगीत के लिए बस्तर में महाविद्यालय खोलेगी जो इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से संबद्ध होगा। बस्तर सरगुजा में संगीत कला महाविद्यालय खोलेंगे, जो इंदिरा संगीत यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि केसीजी बनने से दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को अब कार्यालय तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में जिले का भरपूर विकास होगा। छुईखदान और गंडई में भी कई अहम दफ्तर खोले जाएंगे। ताकि सभी हिस्से के लोगों को बराबर राहत मिल सके।
हमें यहां की जनता की भावना का पूरा ध्यान था
सीएम ने पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि इस शहर में खेलकूद कर बड़े होने का दावा करने वाले 15 साल में जनता की भावना नहीं समझ सके। हमें यहां की जनता की भावना का पूरा ध्यान था। चुनाव के दौरान हमने जिले का वादा किया और कुछ ही दिन में इसे पूरा कर दिखाया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वही करती है। सीएम भूपेश बघेल के साथ मंच पर मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्म्द अकबर और अमरजीत भगत भी मौजूद रहे। तीनों मंत्रियों के अलावा विधायक यशोदा वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
यहां पर हर हिस्से से जुटे लोग, सुबह से उमड़ी भीड़
जिला बनने का उत्साह शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक दिखा। जिला निर्माण का गवाह बनने के लिए लोग सुबह से ही नगर में जुटते रहे। बीते दो दिनो से तेज धूप और उमस को देखते हुए लग रहा था कि मौसम उमस भरा रहेगा लेकिन सीएम के आने से पहले रिमझिम फुहार ने वातावरण को खुशनुमा कर दिया। शहरी इलाकों से लेकर वनांचल साल्हेवारा, पैलीमेटा, गातापार जंगल सहित भीतरी और मैदानी गांव के लोग भी शहर पहुंचे। सुबह से ही लोगों की भीड़ शहर पहुंच रही थी, जिसे संभालने में पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।
केसीजी बनने से कैसे बदलाव की संभावना…
राजनीतिक: नए जिला बनने के बाद राजनैतिक बदलाव भी अहम होगा। भाजपा व कांग्रेस नए जिला बॉडी का गठन करेंगे। इससे स्थानीय लोगों को अब नई बॉडी में बड़े और अहम पद मिलेंगे। वहीं राजनांदगांव और कवर्धा की अब तक की दखल भी कम होगी। कई अहम फैसले अब स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों के माध्यम से होगा। इससे सीधे तौर पर क्षेत्र की राजनैतिक स्थिति बदलेगी।
आर्थिक: नए जिले के गठन के बाद क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में भी बदलाव की संभावना है। जिले में वन संसाधन प्रचुर माध्यम से मौजूद हैं। इससे केसीजी को बड़ा राजस्व मिलता है। अब तक इस हिस्से से मिलने वाले राजस्व का बंटवारा अविभाजित राजनांदगांव में होता था। लेकिन अब इसी हिस्से में राजस्व का इस्तेमाल होगा।
विभागीय: नया जिला बनने से विभागीय कामकाज भी तेजी से बदलेगा। सभी ब्लॉक लेवल के कार्यालय अब जिला कार्यालय में तब्दील होंगे। वहीं इसकी मानिटरिंग कलेक्टर व डिप्टी कलेक्टर लेवल के अफसर करेंगे। इससे कार्यों की लेटलतीफी सहित आम लोगों को होने वाली दूसरी समस्या का निराकरण होगा। कुल मिलाकर प्रशासनिक कामकाज में तेजी आएगी।
ठेठरी-खुर्मी, पकवानों से सीएम को तौला
मुख्य आयोजन के पहले विधायक निवास के सामने अमलीपारा मे सीएम का तुलादान किया गया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल को ठेठरी खुर्मी और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों से तौला गया। पहली बार है जब सीएम का तुलादान छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से किया गया जिसे लेकर पहले ही व्यापक तैयारी की गई थी। लोगों में खासा उत्साह दिखा।
रोड शो में जगह-जगह सीएम का हुआ स्वागत
सभा से पहले सीएम भूपेश बघेल का शहर में रोड शो हुआ। रोड शो की शुरुआत अमलीपारा से हुई। जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। जिला बनने के उत्साह में आम लोग भी सीएम का धन्यवाद करने घरों से बाहर आए। जगह-जगह सीएम भूपेश बघेल का स्वागत किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा नगर की महिला वर्ग भी सीएम के स्वागत में सामने आई।
अंबेडकर चौक में गणपति के किए दर्शन
नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष रज्जाक खान,पार्षद दीपक देवांगन सहित अन्य ने पगड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। अंबेडकर चौक से मुख्य मंच की ओर बढ़ते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ के राजा गणेश पंडाल में दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने भगवान विघ्नहर्ता की आरती उतारी। इस दौरान गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
शुगर मिल पर सीएम बोले- सब मिलेगा
मंच से विधायक यशोदा वर्मा ने सीएम को नए जिले की सौगात के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के विकास और रोजगार के लिए केसीजी जिले में शक्कर कारखाना खोलने की मांग की। सीएम भूपेश बघेल ने विधायक की मांग का जवाब देते हुए कहा कि आपकी जो भी मांग है, वह सभी पूरी होगी। सरकार लगातार हर हिस्से के विकास के लिए पूरी योजना बनाकर कार्य कर रही है। विधायक छुईखदान व गंडई क्षेत्र के लिए भी कई मांगें रखी।