पंडित शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवम अनुसंधान संस्थान सुरगी राजनांदगांव के चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम बेलटीकरी पंचायत कुम्हलोरी जिला राजनांदगांव में
गाजरघास उन्मूलन अभियान को लेकर रैली निकाला गया। जिसमे गाजरघास के विभिन्न हानियों के बारे में गांव के लोगो को बताया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता महोदय डॉ. आर एन सिंह तथा डॉ. विनम्रता जैन (सस्य विज्ञान विभाग), श्री द्वेवेदी प्रसाद (सस्य विज्ञान विभाग) एवम समस्त प्राध्यापको और शिक्षकों के निर्देशन में हुआ ।