खैरागढ़। हालही में कांग्रेस विधायक यशोदा निलांबर वर्मा ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़ सहित करीब 61 लोगों को अलग-अलग विभागों और संस्थानों में अपना प्रतिनिधि बनाया था। भीखम को नगर पालिका में प्रतिनिधि बनाया गया था। लेकिन उन्होंने विधायक को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

हालांकि भीखमचंद छाजेड़ ने इस्तीफे के पीछे का कारण अलग बताया है, लेकिन विश्वस्त सूत्रों की माने तो पार्टी के कुछेक कामों को लेकर नाराज चल रहे थे। शहर में चर्चा है कि कुछेक लोग सीएम भूपेश बघेल के आने के पहले इस्तीफा देने की तैयारी करने लगे हैं। हालांकि पार्टी के आला नेता नाराज कार्यकर्ताओं को हरसभव मनाने की कोशिश में जुटे हुए है। फिलहाल इस्तीफा स्वीकार होने की पुष्टि नहीं हुई है।