[the_ad id="217"]

नया जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के आदिवासी गांवों तक पहुंचेगा विकास

CG ब्रेकिंग न्यूज: सभी हायर सेकेंडरी स्कूल बनने जा रहे हैं स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम? DEO के मैसेज की क्या है सच्चाई, प्रमुख सचिव बोले-

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। नए जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंदरूनी गांवों में सड़कों का जाल बिछना शुरू हो गया है। जिला अस्तित्व में आने के बाद आदिवासी बहुल गांवों तक विकास तेजी से पहुंचेगा। नए जिले का ज्यादातर हिस्सा वनोपज और खनिज संपदा से भरा हुआ है।

कुछ क्षेत्र नक्सल प्रभावित भी हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से प्रभावित गांवों में भी गोलियों की आवाजें सुनाई नहीं दी है। इसके बाद से विकास की रफ्तार क्षेत्र में लगातार बढ़ते क्रम पर है। वर्तमान में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी तीनों ब्लाक मिलकर नया जिला बन गया है। अस्तित्व में आने से पहले ही मोहला-मानपुर व अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत हो गई है।

लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के साथ एडीबी द्वारा वनांचल के अंदरूनी गांवों में सड़कों का निर्माण शुरू हो गया है। पुल-पुलिया भी बन रहे हैं, जिससे पहुंचविहीन गांव भी अब मुख्यालय से जुड़ जाएंगे। विधायक व संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार विकास को लेकर सजग है। वर्षों से लंबित मांगों को सरकार पूरी कर अंदरूनी गांवों तक विकास की रफ्तार पहुंच रही है। आने वाले दिनों तक मोहला-मानपुर-चौकी नया जिला अस्तित्व में आने के बाद विकास की गति और तेज होगी।

प्रभावित गांवों तक पहुंचेंगे अफसर

राजनांदगांव जिले से अलग होकर नया जिला बना मोहला-मानपुर-चौकी के अधिकांश गांव नक्सल प्रभावित रहा है। नए जिले के अस्तित्व में आने के बाद प्रशासनिक टीम प्रभावित गांवों तक पहुंचेगी। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। वर्तमान में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर अपनी टीम के साथ अंदरूनी गांवों तक पहुंच रहे हैं। प्रशासनिक अफसरों का भी दौरा जारी है। जिला अस्तित्व में आने के बाद प्रशासनिक कसावट और तेज हो जाएगी। जिसका लाभ अंदरूनी गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को मिलेगा।

आय के भी बढ़ेंगे स्त्रोत

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के अस्तित्व में आने के बाद ग्रामीणों के आय के स्त्रोत भी बढ़ जाएंगे। क्योंकि ज्यादातर इलाका वनोपज व खनिज संपदा से भरा हुआ है। कुल 499 गांव वाले नए जिले की भौगोलिक क्षेत्रफल दो लाख 14 हजार 667 हेक्टेयर है। जनसंख्या दो लाख 83 हजार 947 है, जिसमें अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या एक लाख 79 हजार 662 है, जो जिले की कुल जनसंख्या का 63.27 प्रतिशत है। नए जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 185 है। इन गांवों के ज्यादातर ग्रामीण किसानी के साथ बांस कला, तेंदूपत्ता व अन्य कार्य करते हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET