उत्तर प्रदेश। बीती रात रोड एक्सीडेंट में सीएम के ओएसडी की स्कॉर्पियों दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सीएम के OSD की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। घटना बीती रात की बताई जा रही है। हादसा सड़क पर स्कॉर्पियों के सामने नीलगाया के आने के कारण हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 खझौला में हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस स्कॉर्पियो गाड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के OSD मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी के साथ सवार थे और गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के सामने अचानक नील गाय आ गई। ड्राइवर ने नील गाय को बचाने स्टेयरिंग मोड दी जिससे कार पेड़ से जा टकराई।
एक्सीडेंट इतना भयानक था कि सीएम योगी के OSD मोतीलाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मोतीलाल सिंह की पत्नी व ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि ओएसडी मोतीलाल सिंह किसी काम से लखनऊ आ रहे थे. वह गोरखपुर से बस्ती जिले के मुंडेरवा स्थित एनएच पर पहुंचे ही थे कि सड़क पर नील गाय आ गई जिससे यह हादसा हुआ।
बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर स्थित शिविर कार्यालय में तैनात ओएसडी मोतीलाल सिंह का कार्यकाल 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था। गोरखपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त पद से रिटायर होने के बाद मोतीलाल सिंह गोरखनाथ मंदिर से जुड़ गए थे और लोगों की समस्याएं सुना करते थे। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। बताया जा रहा है सीएम योगी उनके OSD मोतीलाल के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गोरखपुर जा सकते हैं।