जालबांधा. आकाशीय बिजली (गाज) की चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी अनुसार मंगलवार 9 अगस्त को प्रतिदिन की तरह ग्राम करमतरा निवासी भागवत पिता रामा यादव उम्र 50 वर्ष मवेशी चराने गांव की खार की ओर निकला थ, इस दौरान तेज गरज के बीच बारिश हुई और अचानक आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृत अधेड़ भागवत यादव का भरा-पूरा परिवार सदमे में है.