खैरागढ़। पुलिस ने शराब तस्करी करते लालपुर निवासी देवकुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को लालपुर नदी के पास से पकड़ा है, वह करीब 32 नग देशी शराब का पौवा थैले में ले जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अवैध रूप से शराब एक थैला में रखकर परिवहन या बिक्री के लिए ले जा रहा था। उसके पास बरामद 32 नग पौवा देशी प्लेन की कीमत 2560 रूपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया है।