[the_ad id="217"]

34 प्रतिशत डीए एवं एचआर की मांग: छग अधिकारी-कर्मचारी महासंघ ने प्रमुख सचिव के पास रखी अपनी बात

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के कर्मचारी संगठनों ने संयोजक अनिल शुक्ला के नेतृत्व में समान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को फिर ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी है। उन्होंने केंद्र के समान 34 प्रतिशत डीए एवं एचआर की मांग और शिक्षक (एलबी) सवर्ग कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति तिथि से त्रिस्तरीय क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान, पुरानी पेंशन योजना एवं सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति दूर करने की मांग की है। बताया गया है कि वर्तमान में राज्य के समस्त कर्मचारियों को त्रिस्तरीय उच्चतर वेतनमान प्रचलित है। 10 वर्ष की सेवा अवधि में प्रथम 20 वर्ष मे दुवीतीय तथा 30 वर्ष में तृतीय समयमान वेतनमान दिया जा रहा है, जबकि शिक्षक (एलबी) संवर्ग एक ही पद में 24 वर्ष से अधिक सेवा अवधि पूर्ण कर ली है। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र में 1998 से प्रथम नियुक्ति तिथि से शिक्षक (एलबी) सवर्ग को त्रि-स्तरीय क्रमोन्नत वेतनमान एवं अन्य शासकीय कर्मचारीयों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान देने का वचन पत्र जारी किया था, उन्हें 2023 के आम चुनाव के पहले पूरा करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के उप प्रांताध्यक्ष निगार अंजुम खान, जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, महासचिव एवं छग व्याख्याता (एलबी) संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह, सचिव सुनील गुनी, जिला सचिव जयप्रकाश साहू, कमलेश पटेल, संजय सिंह, रुखमणि वर्मा, अजय राजपूत विभाष पाठक, मोहन उपद्धाय, शशिभूषण शर्मा ने संघ के प्रयास की सराहना की है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET