राजनांदगांव। अगले माह अस्तित्व में आने जा रहे दोनों नए जिलों को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। संभागायुक्त महादेव कावरे अधिकारियों की बैठक लेकर प्रशासनिक स्तर पर की जा रही कार्रवाई से रूबरू हुए। नए जिलों में अधिकारी-कर्मचारियों की पदस्थापना और कार्यालय संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की तैयारी की भी समीक्षा की गई।
दुर्ग संभागायुक्त महादेव कावरे ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर डोमन सिंह और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ओएसडी सहित राजस्व व अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर नए जिलों के अस्तित्व में लाने और मूर्त रूप देने के लिए की जा रही प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी ली। संभागायुक्त ने बैठक में नए जिले के भौगोलिक क्षेत्र के साथ ही जिले के अंतर्गत शामिल ग्राम पंचायतों, जनसंख्या सहित सभी विषयों की तथ्यात्मक जानकारी ली।
पदस्थापना के लिए सहमति की जानकारी ली
बैठक में संभागायुक्त ने दोनों जिलों के अंतर्गत जिला कार्यालय और अन्य विभागों के लिए स्वीकृत सेटअप की जानकारी लेकर इन जिलों में अधिकारी-कर्मचारियों की पदस्थापना और जिलों में पदस्थापना के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की सहमति की जानकारी ली। संभागायुक्त ने कहा कि इन जिलों में पदस्थापना के लिए सहमति देने वाले कर्मचारियों की पदस्थापना स्वीकृत सेटअप के अनुसार होनी चाहिए।