राजनांदगांव. जिले के बॉर्डर से लगे मलाजखंड के जांगला गांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके हैं। जिसमें ग्रामीण को पुलिस का मुखबिर बताया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात जांगला गांव में नक्सली दाखिल हो गए।
जहां ग्रामीण लालू को उसके घर से उठाकर नक्सली अपने साथ ले गए। सुबह गांव से कुछ दूरी पर लालू की लाश मिली। धारदार हथियार से लगा काटकर नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी है।
मौके पर फेंके पर्चे में नक्सलियों ने लालू को पुलिस का मुखबिर बताते हुए पुलिस की मदद करने वालों को आगे ऐसी है, सजा देने की धमकी दी है। इधर पुलिस टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
लालू की हत्या की जिम्मेदारी मलाजखंड दलम के नक्सलियों ने ली है। इलाके में कुछ दिनों से इस दलम के नक्सली फिर सक्रिय हो गए हैं। जो दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। इधर घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है।