
खैरागढ़:-राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और मार्च कर रही है। संसद भवन और राष्ट्रपति भवन के बीच नदीम मेमन और उनकी टीम समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया। इस दौरान नदीम मेमन और उनकी टीम ने आज दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोला और साथ में गिरफ्तारी दी नदीम मेमन ने कहा, ‘हम यहां महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर खड़े हैं। हम आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने हमें अनुमति नहीं दी, हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा हो। हमारा काम महंगाई और बेरोजगारी जैसे लोगों के मुद्दों को उठाना है और हम वही कर रहे हैं।’