बुरहानपुर। बुरहानपुर में छेड़छाड़ कर रहे मनचले को युवती ने बीच सड़क पर चप्पल से पीट डाला। बीच सड़क पर युवती ने मनचले को सबक सिखाते हुए चप्पलों की बरसात कर दी। इस दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। पिटाई के बाद मनचले ने बीच सड़क पर जमकर ड्रामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस मनचले को पक़ड़कर थाने लेकर गई, तब मामला शांत हुआ। पूरा वाक्या लालबाग थाना क्षेत्र के बुरहानपुर जिला अस्पताल गेट के पास की है।
जानकारी के मुताबिक बुरहानपुर जिला अस्पताल गेट के पास युवती ऑटो से कहीं जा रही थी। ऑटो में बैठी युवती के पास मनचला भीख मांगने पहुंचा। भीख मांगने के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद युवती ने उसे सबक सिखाते हुए बीच सड़क पर ही चप्पलों से पिटाई कर दी।
पिटाई के बाद मनचला बीच सड़क पर ही हंगामा करने लगा। बीच सड़क पर हंगामा देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग तमाशबीन होकर देखते रहे। इससे सड़क पर ट्रैफिक भी बाधित हुई। हंगामा की जानकारी किसी ने लालबाग पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मनचले को पकड़कर थाने लेकर गई। इसके बाद मामला शांत हुआ।