[the_ad id="217"]

खैरागढ़। ग्राम देवारीभाठ के गौठान में ब्लॉक स्तरीय हरेली पर्व विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।

इस अवसर पर समूह की महिलाओं ने सुआ नृत्य की प्रस्तुति दी।इसके पूर्व विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ,जिला सदस्य सभापति घममन साहू,जनपद अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी पार्षद अजय छाजेड़ सहित अन्य अतिथियों ने पौधा रोपण किया व उद्यानिकी,महिला बाल विकास, अन्य प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला सदस्य घम्मन साहू ,लीला प्रकाश मंडावी जनपद उपाध्यक्ष मुरली वर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ के त्योहार विलोपित हो रहा था,जिसे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के त्योहारों संस्कृति को बचाने का कार्य कर रहे हैं। हर तीन महीने में होने वाले ग्राम सभा मे अपनी उपस्थिति देना चाहिए तभी हम ग्राम के विकास में सहभागी बन कर विकास कर सकते हैं। इस मौके पर पूर्व जिला सदस्य ,नीना विनोद ताम्रकार,युवा कांग्रेस, यतेंद्रजीत सिंह, ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर कमिटी प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन ,मयुरी सिंह ,मनोहर सेन,भूपेंद्र वर्मा, मौजूद रहे । जिला सदस्य घम्मन साहू ने कहा हर त्योहार की बधाई देते हुए कहा कि गौमूत्र के बहुत से फायदे है इसे खरीदने का अच्छा पहल है छत्तीसगढ़ की परंपरा को बचाने के लिये प्रयास करने लिए बधाई। ग्रामीणों की मांग पर गौठान में बोर खनन हेतु 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। ओएसडी जगदीश सोनकर ने कहा कि गंडई छुईखदान से पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने इस आयोजन को जिले लेवल का बना दिया। केसीजी जिला जल्द ही अस्तित्व में आयेगा। विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने हरेलीपर्व की बधाई देते कहा कि जबसे इस गांव में बहु बनकर आयी इस गांव ने मुझे हमेशा सम्मान दिया है। मुझे जिला पंचायत सदस्य और विधायक बनाने में और मेरे पति को पंच से सरपंच और जनपद सदस्य तक बनाने में सबका आशीर्वाद रहा है। श्रीमती वर्मा ने जिलाधीश को जानकारी देते कहा कि मैं महिला समूह से आज भी जुड़ी हूं और अब गांव में 18 समूह है,उन्होंने महिला समूह के लिए प्रशिक्षण भवन के लिये 3 लाख और स्वेच्छानुदान से राउत नाच मंडली को 10 हजार देने की घोषणा की। जिलाधीश डोमन सिंह ने कहा कि जब तक राजनांदगांव में रहूंगा यह गांव हमेशा याद रहेगा। शासन का प्रयास है लोग खूब पढ़े और बढ़े,गौठान का लाभ ले। राजनांदगांव पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा गोधन से आय लेने वाला समूह है। महिला समूह से आग्रह किया कि अपने बनाये उत्पादों को जनपद के माध्यम से सी मार्ट में बेचने का कार्य कर सकते हैं। जिले में दसवीं बारहवीं के बच्चों को ऑन लाईन कोंचिंग से पढ़ाया जा रहा है । 1 अगस्त से जिले के लोगो के लिये प्रतियोगी परीक्षा निः शुल्क कराया जाएगा। गौठान में महिला समूह के लिए एक शेड बनाया जायेगा। , इस अवसर पर रामकुमार वर्मा, गौसेवा समिति सत्यवान वर्मा , ईश्वरी वर्मा, राजीव गांधी मितान क्लब अध्यक्ष सोमपाल, सरपंच किशन वर्मा, उपसरपंच – प्रदीप वर्मा ध्रुव राम वर्मा, दीपक वर्मा, देवलपुष्वंद, गंगाराम, सुकपाल साहू प्यारी वर्मा, अलक वर्मा, नकुल वर्मा, तुलसी वर्मा, महेश वर्मा विनायक, मदन, डॉ बसन्त यादव, संतराम यादव , मुकेश यादव,केवल दास कमलेश वर्मा पंच गण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह एवं अन्य मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET