[the_ad id="217"]

कुम्भकर्णीय निंद्रा में सोया जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव

शिक्षा के अधिकार क़ानून का स्वयं नहीं कर रहे पालन

अपने अधीनस्थ बाबुओ पर भी नियंत्रण नहीं बाबुओ की चल रही मनमानी

लोक शिक्षण संचलनायालय के आदेश की लगातार कर रहे है अवहेलना

सरस्वती संकेत : छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जी गुप्ता जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह चंदेल एवं जिला सचिव श्री कृष्ण कुमार सोनी के अथक प्रयाश एवं कोसिस से कोरोना महामारी में आर्थिक बोझ झेल रहे छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों को RTE के तहत कक्षा नवमी से बारहवीं तक निशुल्क अध्य्यनरत बच्चो की प्रतिपूर्ति राशि जो राज्य शासन से सीधे स्कूलों को जाती है के लिए लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी कर निजी स्कूलों से ऑनलाइन मोड पर दावा मंगाया गया
जिसे जिला शिक्षा अधिकारीयो द्वारा स्वीकृति प्रदान दी जानी है
संचालनालय के आदेश पश्चात् छत्तीसगढ़ के लगभग 90% जिला शिक्षा अधिकारियो ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है परन्तु राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी आज पर्यन्त तक कुम्भकर्णी निंद्रा में सोया हुवा है ,
जो उच्च कार्यालय के आदेश की अवहेलना तथा उनके RTE क़ानून के प्रति अपने कार्यो के प्रति घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है ,
और तो और जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव का अपने अधीनस्थ बाबुओ पर भी कोई नियंत्रण नहीं होने से जिला शिक्षा ऑफिस में बाबुओ का राज चल रहा है
दावा प्रस्तुत करने हेतु संचालनालय से 26/07/2022 अंतिम तिथि निर्धरित है फिर भी आज पर्यन्त इनके द्वारा आदेश जारी नहीं किया गया है ,
न्यूज़ पेपर या अन्य किसी माध्यम से जब निजी स्कूलों के संचालको को इस बात की जानकारी हुई तब पोर्टल में ऑनलाइन दावा कर एक स्कूल अपने से हार्ड कॉपी जमा करने जिला ऑफिस पंहुचा तो वहा के RTE प्रभारी बाबू ने जमा लेने से इंकार कर दिया ऐसे में यदि राजनांदगांव जिले की राशि रूकती है तो इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव जिम्मेदार होंगे
छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह चंदेल से इस बाबत जब बात की गयी तो उन्होंने कहा की यदि जिला शिक्षा अधिकारी के इस घोर लापरवाही के चलते जिले का कोई भी स्कूल प्रतिपूर्ति से वंचित होता है तो जिले भर के निजी स्कूलों में RTE के तहत निशुल्क अध्यन कर रहे सभी बच्चो की TC सामूहिक रूप से जिला शिक्षा अधिकारी को सौप देंगे
इस पर संघ के सचिव कृष्ण कुमार सोनी ने कहा की यदि अंतिम तिथि के बाद प्रतिपूर्ति या दावा में किसी भी तरह की समस्या आयी तो दुर्ग संभाग में संचालित समस्त निजी स्कूल राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस का घेराव करेंगे साथ की अनिश्चितकालीन धरना प्रदशन कर जिला शिक्षा अधिकारी के वेतन से निजी स्कूलों को प्रतिपूर्ति देने हेतु शासन को बाध्य करेंगे

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET