कलेक्टर व osd महोदय के निर्देशानुसार समस्त स्कूलीय छात्रों का जाति प्रमाण पत्र शत प्रतिशत बनाये जाने के संबंध में sdm टंकेश्वर साहू की अध्यक्षता में खैरागढ अनुविभाग के समस्त मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य का जनपद सभा कक्ष में आवश्यक बैठक ली गई।
उक्त बैठक में शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने के संबंधमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जाति प्रमाण पत्र बनाते समय आने वाली समस्याओं के संबंध में प्रधान पाठक व प्राचार्य से विस्तृत चर्चा की गई व उनके निराकरण के उचित उपाय सुझाये गए। जाति प्रमाण पत्र शीघ्र व सहज ढंग से बनाये जाने हेतु शासन द्वारा नियमो में किये गए शिथलीकरण व नए दिशा निर्देश के संबंध में अवगत कराया गया। खैरागढ़ ब्लॉक में स्कूलीय छात्रों का जाती प्रमाण पत्र बनाये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। जिसके तहत 10 ऑपरेटर की ड्यूटी विकास खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय में लगाई गई है। जिसमे सभी स्कूलों से आवेदन फॉर्म लिया जाकर ऑनलाइन एंट्री किया जा रहा है।पश्चात
तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा अस्थायी व अधिकारी(राजस्व) द्वारा स्थायी जाति प्रमाणपत्र नियमानुसार जारी किए जा रहे है।
उक्त बैठक में छात्रों का शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में नायब तहसीलदार रश्मि दुबे ;Beo भू आर्य व abeo खैरागढ उपस्थित थे।