ख़ैरागढ़ 00 कोरोनाकाल के बाद रथयात्रा प्राचीन गैंद बिहारी मंदिर से परंपरा अनुसार निकाली जाएगी। 1 जुलाई को भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा धूमधाम से निकलेगी। रथयात्रा मंदिर से निकलकर नगर के प्रमुख चौंक चौराहों व मार्गों से होते हुए वापस जगन्नाथ मंदिर में ही समाप्त होगी। इससे पूर्व भगवान जगन्नाथ,देवी सुभद्रा व बलराम जी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। व पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान गजा मूंग के प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
रथयात्रा में शामिल होंगें हज़ारों लोग
मंदिर का प्रबंधन करने वाली श्री रुक्खड़ स्वामी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि 2 साल बाद होने वाले रथयात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। और यात्रा में हज़ारों लोगों के शामिल होने का अनुमान है। सभी श्रद्धालुओ के लिए पर्याप्त प्रसादी की व्यवस्था की जा रही है।