
खैरागढ़:-शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला अमलीडीह कला में नए शिक्षा सत्र एवं शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम राज्य गीत अरपा पैरी के धार के पश्चात मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन संदेश का वाचन किया गया विद्यालय के प्रधान पाठक रूपेश कुमार देवांगन व शिक्षक तेजराम वर्मा कृष्णा प्रसाद वर्मा नरोत्तम वर्मा ने बच्चों को नए शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं दी शाला प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि श्रीमती द्रोपती वर्मा जनपद सदस्य अध्यक्षता दिनेश वर्मा सरपंच विशेष अतिथि के रुप में रामकुमार वर्मा, राजेश सीवरे, संकुल समन्वयक रामेश्वर वर्मा,के अतिथिय में संपन्न हुआ । सभीअतिथियों ने नव प्रवेश बच्चों को गुलाल लगाकर एवं पाठ्यपुस्तक वितरित कर सम्मानित कर प्रवेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया अतिथियों ने अपने आशीर्वचन में कहा कि शिक्षा से ही सर्वागींण विकास संभव है सभी बच्चों को रोज स्कूल आना है पढ़ लिखकर अपने परिवार ,गांव ,जिला ,प्रदेश, एवं देश का नाम रोशन करो प्रधान पाठक रुपेश कुमार देवांगन ने स्वागत भाषण में शाला की शासकीय सुविधाओं को विस्तार से बताया और पालकों जनप्रतिनिधियों को सभी बच्चों की शत-प्रतिशत प्रवेश कराने में सहयोग करने की आव्हान किया ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक तेजराम वर्मा एवं भारतवर्ष कृष्णा प्रसाद वर्मा ने किया सभी बच्चों को खीर पूरी वितरित की कर मुंह मीठा कराया गया। अतिथियों व पालको ने वीक्षारोपन किया ।इस अवसर नरोत्तम वर्मा सुमित सिंह तारणी बेरवंशी, चंद्रिका कोराम ,दिनेश निषाद लतेलु वर्मा हरीश चंद्र वर्मा रामकुमार वर्मा राजेश वर्मा रुपेंद्र कुमार रोहित वर्मा गोपाल दास, सीमा सहित ग्राम वासी पालक गण उपस्थित रहे।