खैरागढ़ नवप्रदेश:-अवैध शराब एवं सट्टा से ग्राम और आसपास के गांव के बच्चे आदि हो रहे थे,और हो गए हैं पिछले कुछ महीनों से पुलिस विभाग द्वारा संचालित निजात कार्यक्रम से अवैध काम करने वालों के ऊपर लगातार कार्रवाई होने से अपराधियों में डर बना हुआ है असामाजिक तत्वों के द्वारा गांव में अशांति फैलाने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है.
पंडादाह मे बेहतर कार्रवाई कर रही बंद हो रहे अवैध कारोबार
ब्लॉक के पंडादाह में पुलिस द्वारा जारी निजात अभियान के तहत लगातार कार्रवाई को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने एसपी संतोष सिंह को ज्ञापन सौंप धन्यवाद ज्ञापित करते कार्रवाही लगातार जारी रखने का निवेदन किया है. एसपी को सौंपा ज्ञापन में सरपंच मनोरमा यादव पूर्व सरपंच आरती महोबिया गौस मोहम्मद बैग वरिष्ठ नागरिक रामाधार देवांगन रिंकू महोबिया उप सरपंच संतोष कर्ष सहित ग्रामीणों ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री जुआ सट्टा और नशे से निजात कार्यक्रम के अंतर्गत कार्रवाई को लेकर पंडादाह में ग्रामीणों ने पूर्व में पंडादाह में अवैध शराब जुआ सट्टा और नशे का कारोबार अत्यधिक होने के कारण ग्राम में बैठक कर इस में पाबंदी लगाने के लिए प्रस्ताव किया था.
आदतन अवैध कारोबारी लगा रहे पुलिस पर आरोप
ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन में कहा कि पुलिस की लगातार कार्यवाही से गांव में शांति का माहौल तैयार हो रहा है इससे बौखला कर अवैध शराब जुआ सट्टे सहित नशे के कारोबार में लिप्त हुए लोगों के द्वारा कथित रूप से पुलिस वालों के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाकर पुलिस कार्यवाही रोकने पुलिसकर्मियों को बदनाम करने का तरीका ढूंढ रहे हैं ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस के द्वारा पंडादाह मे अभी तक अपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के ऊपर ही उचित कार्रवाई की गई है.तथा किसी भी सामान्य व निर्दोष ग्रामीणों को कभी ऐसा प्रताड़ित नहीं किया गया है. पुलिस द्वारा कार्यक्रम चलाए जाने से ग्राम पंडादाह और आसपास के ग्रामीणों में खुशी की लहर है ग्रामीण खैरागढ़ पुलिस के समस्त अधिकारी और कर्मचारी को कार्रवाई के लिए धन्यवाद देते आगे भी ऐसे ही कार्रवाई की अपेक्षा रखते हैं.ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस कार्यवाही के चलते पंडादाह के अवैध कारोबारियों द्वारा पूर्व में की गई शिकायत बेबुनियाद हैं तथा ग्राम वासियों के संज्ञान में नहीं है!!