[the_ad id="217"]

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दयालु चंदेल को खैरागढ़ पुलिस ने जमीन खरीदी में धोखाधड़ी करने में आई पी सी की धारा 420 के तहत भेजा जेल।

जमीन खरीदी बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।आरोपी दयालु चंदेल बहुजन समाज पार्टी राजनांदगांव का जिला अध्यक्ष है ।जानकारी के अनुसार बुधवार 8 जून को प्रार्थी भुनेश्वर लहरें पिता फिरंगी लहरें निवासी खम्हरिया ने लिखित शिकायत आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया है ।कि मोहार निवासी दयालु चंदेल द्वारा बीते 1 अक्टूबर 2020 को स्वयं की लगानी भूमि का ग्राम मोहारा में स्थित खसरा नंबर 355/1 रकबा 1.50 एकड़ कृषि भूमि का सौदा ₹50 के स्टांप पेपर में ₹350000 रुपए मैं भुनेश्वर लहरी के नाम पर सौदा कर इकरारनामा किया। और ₹300000 नगद प्राप्त कर लिया। तथा 1 वर्ष की अवधि मेंभुनेश्वर लहरे के नाम पर रजिस्ट्री करने का इकरारनामा स्टाम्प पेपर में लिख कर बाकी का ₹50000 उसी समय अदा करना लिखा गय।

बाद में दयालु चंदेल जमीन की रजिस्ट्री करने के नाम पर टालमटोल करता रहा और भुनेश्वर लहरें को घुमाता रहा बुधवार 8 जून 2022 तक उसने राष्ट्रीय नहीं किया और ना ही लिए हुए रुपए वापस किए। आरोपी दयालु चंदेल द्वारा धोखाधड़ी कर भुनेश्वर लहरें को परेशान कर रहा है ।जिससे आरोपी के कृत्य एवम मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया बाद में एसपी संतोष सिंह व एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन में एसडीओपी दिनेश सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी खेरागढ़ निलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया तथा आरोपी को उसके निवास पर पहुंचकर गिरफ्तार किया गया आरोपी दयालु चंदेल से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध आई पी सी की धारा 420 कायम कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गैरतलब है कि बीते 30 जनवरी को मामले की शिकायत को लेकर हमारे द्वारा खबर का प्रकाशन किया गया था जिसके बाद एसडीओपी कार्यालय खैरागढ़ से मामले को लेकर जांच शुरू की गई थी और अंततः मामले में आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया और उसे धारा 420 के तहत जेल जाना पड़ा।

अब आगे देखना यह है कि बहुजन समाज पार्टी इस अपने 420 नेता के खिलाफ कार्यवाही करती है कि नहीं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET